25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनेश की हत्या के खिलाफ फूटा जनाक्रोश

पटेल चौक पर बांस-बल्ला लगा कर किया रोड जाम बैरगनिया : थाना क्षेत्र के पताही गांव निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक मुनेश कुमार की अपराधियों द्वारा हत्या कर कैश लुटे जाने के विरोध में मंगलवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बैरगनिया के पटेल चौक पर शव रखकर […]

पटेल चौक पर बांस-बल्ला लगा कर किया रोड जाम

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के पताही गांव निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक मुनेश कुमार की अपराधियों द्वारा हत्या कर कैश लुटे जाने के विरोध में मंगलवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बैरगनिया के पटेल चौक पर शव रखकर धरना दिया व प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर के चौक-चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए शहर के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ली. प्रदर्शनकारियों द्वारा जगह-जगह बांस-बल्ला लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया. प्रदर्शन में शामिल लोग लूट व हत्या की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व धरनास्थल पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जाने की सूचना पर सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, रीगा सर्किल के इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, बीडीओ विजय कुमार मिश्र, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण मिश्र सशस्त्र बलों के साथ पटेल चौक पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की.
मौके पर बीडीओ श्री मिश्र ने मृतक की पत्नी शोभा देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बीडीओ ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
लुटेरों तक पहुंचने के िलए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि लूट व हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताया कि अपराधियों को चिह्नित करने में आम लोगों के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने आमलोगों से अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग की अपील की.
डीएसपी ने बताया कि इससे पहले सीएसपी संचालकों के साथ हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लूट व हत्या मामले में बीओबी शाखा के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया है. जिसमें अपराधियों को जल्द चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें