सोनबरसा : थाना क्षेत्र के चिलरा गांव में मंगलवार की शाम होली को लेकर पूर्व के विवाद में एक व्यक्ति को रॉड, लाठी व डंडा से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल रामू राउत के पुत्र विजय राउत को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचकर जानकारी ली. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही मुन्ना मुखिया, राज मुखिया, धरमपाल मुखिया, सोनेलाल मुखिया, राजेश महतो, अजय मुखिया एवं गगन मुखिया को आरोपित किया गया है.