15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के डॉ वरुण पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : एनडीए के जदयू प्रत्याशी डॉ वरुण कुमार के खिलाफ स्थानीय थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय सीओ सह आचार संहिता प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 24 मार्च को जदयू प्रत्याशी डॉ वरुण कुमार सिंह की ओर से रैली […]

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : एनडीए के जदयू प्रत्याशी डॉ वरुण कुमार के खिलाफ स्थानीय थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय सीओ सह आचार संहिता प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 24 मार्च को जदयू प्रत्याशी डॉ वरुण कुमार सिंह की ओर से रैली जुलूस निकालने की अनुमति ली गयी थी.

जिसमें 15 पीस झंडा, पांच पीस बैनर और 500 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति थी, जो जुलूस के रूप में दिन के 11 बजे रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रून्नी टोल प्लाजा से चल कर डुमरा पहुंचना था. काफिले में काफी संख्या में लोग व वाहन शामिल थे. कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त जुलूस में लिये गये अनुमति के विरुद्ध काफी अधिक संख्या में लोगों की भीड़ व वाहन शामिल था, जो आचार संहिता उल्लंघन का मामला है. इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद रालोसपा के राम कुमार शर्मा और रुन्नीसैदपुर की राजद विधायक मंगीता देवी पर भी जिला प्रशासन की ओर से आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें