सीतामढ़ी : पटना जिले की पुलिस ने सोमवार की रात पुनौरा थाना पुलिस के सहयोग से पररी गांव में छापेमारी कर प्रेमी युगल को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों को लेकर पटना पुलिस वापस लौट गयी.
जानकारी के अनुसार, पररी निवासी लालबाबू कुमार पटना जिले के दिग्घा थाना क्षेत्र के एक लड़की से प्रेम करता था. लालबाबू प्रेमी को लेकर पररी पहुंचा था. इधर लड़की के परिजन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी, जिसकी जांच करती पटना पुलिस यहां पहुंचकर दोनों को बरामद कर लिया.