बैरगनिया : स्थानीय थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में फरार पूर्व नक्सली चुन्नू राम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चुन्नू राम इसी थाना क्षेत्र के मसहा नरोतम गांव का रहने वाला है.
थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. वह वर्ष 2003 में अख्ता ओपी लूट कांड का भी आरोपित है.
मालूम हो कि 2003 में नक्सलियों ने अख्ता ओपी पर हमला कर तैनात पुलिस कर्मियों के हथियार लूट लिए थे. घटना के बाद पुलिस ने चुन्नू राम को देसी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में वह फरार चल रहा था व कोर्ट से इसके खिलाफ वारंट निर्गत था.