35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगड़ रही जिले की विधि-व्यवस्था, दहशत में शहरवासी

लोगों में आक्रोश लॉ एंड ऑर्डर को लेकर 16 दिनमें बदल गये एसपी डी अमरकेश लगातार हत्याओं की घटनाओं ने लोगों को अंदर तक झकझोरा सामाजिक एकता के तानेबाने परभी पड़ रहा प्रतिकूल असर मो नेयाब की हत्या के बाद सड़कों पर उतरे लोग सीतामढ़ी : पांच माह के अंदर दो पक्षों के बीच हिंसक […]

लोगों में आक्रोश

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर 16 दिनमें बदल गये एसपी डी अमरकेश
लगातार हत्याओं की घटनाओं ने लोगों को अंदर तक झकझोरा
सामाजिक एकता के तानेबाने परभी पड़ रहा प्रतिकूल असर
मो नेयाब की हत्या के बाद सड़कों पर उतरे लोग
सीतामढ़ी : पांच माह के अंदर दो पक्षों के बीच हिंसक भिड़ंत में 20 अक्तूबर को जैनुल अंसारी नामक वृद्ध की मौत, छह मार्च को पुलिस हिरासत में मो गुफरान व मो तसलीम व 16 मार्च को सुरेंद्र चौक पर दिन-दहाड़े मो नेयाब नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है.सामाजिक लोगों की ऊंगलियां कानून की ओर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. सामाजिक एकता के तानाबाना पर भी असर पर रहा है.
कानून व्यवस्था पर से उठ रहा भरोसा
खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दहशत व गुस्से में है. कानून व्यवस्था पर से उनका भरोसा उठता जा रहा है. यही कारण है कि नेयाब की मौत के बाद मेहसौल ओपी अंतर्गत आजाद चौक पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का सैलाब उतर गया.
जिसमें महिलाएं, बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी शामिल थे. उनके चेहरे गुस्से से तमतमा रहे थे. पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगा कर आक्रोश प्रकट कर रहे थे. ग्रामीणों के आक्रोश के बीच एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह व सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र समेत दूसरे पुलिस पदाधिकारी बेबस अंदाज में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय की मांग कर रहे थे.
जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने की उठी मांग: घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. नाजीर अली, मो मुर्तुजा, राणा रणवीर सिंह चौहान, इजहार आमिर व गंगाधर कुमार समेत अन्य ने घटना की निंदा करते हुए कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
वही नासीर ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. भोला पंडित व राजू साहब का कहना है कि जानबूझ कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. नेयाज खान ने डीएम से हस्तक्षेप की मांग की है. मो नेयाज अहमद, अनवर अंसारी, इमरान व सोहैल अख्तर समेत अन्य लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें