28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

शुक्रवार की देर रात की है घटना सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 पर राघोपुर बखरी(पुनौरा थाना) गांव के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. मृतक हरिकिशोर राय(35) जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के सुंदरगामा गांव निवासी नंदकिशोर राय का पुत्र था. इससे पूर्व खून से लथपथ चालक को […]

शुक्रवार की देर रात की है घटना

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 पर राघोपुर बखरी(पुनौरा थाना) गांव के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. मृतक हरिकिशोर राय(35) जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के सुंदरगामा गांव निवासी नंदकिशोर राय का पुत्र था.
इससे पूर्व खून से लथपथ चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुनौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दुर्घटना में मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक सीतामढ़ी से तेजी से ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था. इसी क्रम में रोड जर्जर होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दबकर चालक बुरी तरह घायल हो गया. उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. बताया जाता है कि ट्रैक्टर में दबकर उसकी मौत हुई है. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. चालक की मौत से घर में चीत्कार मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें