14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों नाइजीरियन भेजे गये जेल

रून्नीसैदपुर : गुरुवार को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किये गये दोनों नाइजीरियन नागरिक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों की टीम ने दोनों विदेशी नागरिक से गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अधिकारियों की टीम में आइबी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के अलावा, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी […]

रून्नीसैदपुर : गुरुवार को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किये गये दोनों नाइजीरियन नागरिक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों की टीम ने दोनों विदेशी नागरिक से गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अधिकारियों की टीम में आइबी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के अलावा, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी पुपरी सहित अन्य कई अधिकारी शामिल थे. पूछताछ में भाषा की समस्या भी बाधक बन रही थी.
पूछताछ में उसने अपना नाम अली अगपुसोलमान व अगबुन सिनाची बोनिया बताया. अधिकारियों के द्वारा घंटों पूछताछ के पश्चात प्रखंड कल्याण अधिकारी स्वराज चौहान के लिखित बयान के आधार पर दोनों नाइजेरियन नागरिकों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बिना किसी अधिकृत कागजात के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में दोनों संदिग्ध को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस से पूछताछ में दोनों ने बताया कि भारत आने के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए उसने आवेदन दिया था, किंतु वीजा नहीं मिल सका. पुलिस को संदेह है कि ये दोनों गलत मंशा से अवैध तरीके से नेपाल सीमा होते हुए भारत में प्रवेश करना चाहता था. जानकारी मुताबिक, गुरुवार को ये दोनों नाइजीरियन नागरिक सीतामढ़ी मेहसौल बस स्टैंड के समीप अमर ज्योति बस पकड़कर पटना के लिए चला.
बस के संवाहक ने जब दोनों नाइजीरियन नागरिक से किराये की मांग की तो उसे दोनों नाइजीरियन नागरिकों की भाषा समझ में नहीं आयी. इसके बाद उसे व बस के यात्रियों को संदेह हुआ और बस के स्टाफ ने बस को रून्नीसैदपुर थाना लाया, जहां उसे पुलिस को सौंप दिया. तलाशी के क्रम में पुलिस को नाइजीरियन नागरिक के पास से कपड़े, मोबाइल व डॉलर के साथ ही नेपाल तक का वीजा मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें