10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक के बिना अधूरा है हमारा ज्ञान व जीवन

सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन सभागार में पुस्तक प्रदर्शनी सह मेला का शुभारंभ हो गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर 10 दिनों तक चलने वाले पुस्तक मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा […]

सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन सभागार में पुस्तक प्रदर्शनी सह मेला का शुभारंभ हो गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर 10 दिनों तक चलने वाले पुस्तक मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में पुस्तक का बहुत हीं महत्व है.पुस्तक के बिना हमारा ज्ञान व जीवन अधूरा है.

इंटरनेट के जमाने में हम पुस्तक के महत्व को किसी स्तर से कभी कम नहीं कर सकते है. आज की युवा पीढ़ी को पुस्तक को आत्मसात करना चाहिए. उन्होंने मेला के आयोजन को लेकर प्रख्यात लेखिका आशा प्रभात की भूरि-भूरि प्रशंसा की. साथ हीं कहा कि मेला में पूर्ण प्रशासनिक सहयोग किया जायेगा.
जिला प्रशासन पुस्तकों की अच्छी खरीदारी करेगी. उन्होंने विभिन्न पुस्तक स्टॉल पर जाकर पुस्तकों का अवलोकन भी किया. मुख्य अतिथि लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पुस्तक ज्ञान का अभूतपूर्व भंडार है. युवा पीढ़ी को पुस्तक पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजेंद्र सिन्हा एवं डॉ इंदल सिंह नवीन ने भी पुस्तक की महत्ता पर अपने विचार रखे. इससे पूर्व लेखिका श्रीमती प्रभात ने उपस्थित लोगों को मेला के आयोजन की पूरी जानकारी दी. शहर में आयोजित यह नौंवा पुस्तक मेला है.
इसमें राजकमल प्रकाशन, राधाकृष्ण प्रकाशन, लोक भारती प्रकाशन, सारांश प्रकाशन, रे माधव प्रकाशन समेत अन्य प्रकाशन समूह की पुस्तकें छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. पुस्तक मेला 11 मार्च तक संचालित होगा.
इस दौरान कवि-सम्मेलन, बाल कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार विमल कुमार परिमल ने किया. मौके पर डॉ पीपी लोहिया, डॉ निर्मल कुमार गुप्ता, डॉ आनंद किशोर, नागेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश चंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र कुमार, रामशंकर शास्त्री, प्रमोद कुमार नील, मो अफाक खान, संजय कुमार बिररख, निखिल गोयनका, प्रो रेणु ठाकुर, अधिवक्ता अजय कुमार गुप्ता, समरेंद्र नारायण वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें