सीतामढ़ी : जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्लूओ) शुभ नारायण दत्त हत्याकांड में जिला पुलिस का शक जिला कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों पर गहरा होता जा रहा है.
Advertisement
हत्याकांड में पुलिस के रडार पर कर्मचारी भी
सीतामढ़ी : जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्लूओ) शुभ नारायण दत्त हत्याकांड में जिला पुलिस का शक जिला कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों पर गहरा होता जा रहा है. मंगलवार को रिमांड पर लेने के बाद डीडब्ल्लूओ हत्याकांड में शामिल रामजी राय, मो अली उर्फ बबलू व सोहन ठाकुर से पूछताछ के दौरान कर्मचारियों के मिलीभगत की बात […]
मंगलवार को रिमांड पर लेने के बाद डीडब्ल्लूओ हत्याकांड में शामिल रामजी राय, मो अली उर्फ बबलू व सोहन ठाकुर से पूछताछ के दौरान कर्मचारियों के मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है. हालांकि पुलिस को यह शक हत्याकांड के तुरंत बाद से है. तीसरे दिन गुरुवार को तीनों शातिर बदमाश के अलावा जिला कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गयी. पूछताछ की गोपनीयता बनाये रखने के लिए डुमरा थाना के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. बबलू ने पूछताछ में एक कर्मचारी के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि वह करोड़ों के संपत्ति का मालिक है. वह उसके गृह पूजन में भी गया था.
आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग करेगा जांच: इधर, डीडब्ल्लूओ हत्याकांड के साजिशकर्ता बबलू के खाता में करोड़ों रुपये की राशि पाये जाने व जिला कल्याण कार्यालय के एक कर्मचारी के करोड़पति होने की भनक मिलने के बाद पुलिस अब इस मामले को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले मामले से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.
पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो एसपी विकास बर्मन जल्द ही मामले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग से कराने के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार करने वाले है. तीसरे दिन सदर डीएसपी डाॅ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, अनुसंधानकर्ता अशोक कुमार दास व क्यूआरटी शामिल थे. पूछताछ में सीआइडी की टीम भी शामिल थे.
डुमरा थाने का मुख्य द्वार बंद
कर की गयी गहन पूछताछ
जिला कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों से हुई पूछताछ
तीसरे दिन की पूछताछ में सीआइडी की टीम भी शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement