13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनचौड़ी हत्याकांड में आर्म्स सप्लायर समेत तीन गिरफ्तार

सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन द्वारा गठित स्पेशल टीम ने सोमवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौड़ी हत्याकांड में आर्म्स सप्लायर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर वार्ड संख्या-12 निवासी आर्म्स सप्लायर वीरेंद्र ठाकुर के अलावा हत्यारोपित के ममेरे […]

सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन द्वारा गठित स्पेशल टीम ने सोमवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौड़ी हत्याकांड में आर्म्स सप्लायर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार लोगों में रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर वार्ड संख्या-12 निवासी आर्म्स सप्लायर वीरेंद्र ठाकुर के अलावा हत्यारोपित के ममेरे भाई रून्नीसैदपुर थाना के खोपा गांव निवासी रामकृत साह एवं सियाराम साह शामिल है. नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने मंगलवार को बताया कि तीनों ने अपना-अपना अपराध कबूल किया है. हत्या में मुख्य आरोपित बिट्टू कुमार, विक्रम राठौर उर्फ पप्पू एवं रोहित की निशानदेही पर तीनों की गिरफ्तारी की गयी है.
पूछताछ में बिट्टू ने बताया था कि हत्या से एक दिन पूर्व ही उसने वीरेंद्र ठाकुर को 25 हजार रुपया भुगतान कर दो पिस्टल, मैगजीन व कारतूस खरीदा था. हत्यारोपित के ममेरे भाइयों पर हत्या में प्रयुक्त हथियार छिपाने में मदद करने का आरोप है. वहीं हत्या में आरोपित मनतोरिया देवी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी की है. हालांकि वह अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सकी है.
हत्या की रात तीनों भाइयों ने छककर पी थी शराब: हत्या की रात (रविवार) को तीनों भाइयों (बिट्टू, विक्रम व रोहित) ने छककर शराब पीया था. दरअसल विवाद के बीच तीनों भाइयों पर खून का सनक तब सवार हो गया, जब उसके पिता (मृतक रामविलास साह) ने जमीन को लेकर विवाद में छोटे भाई रोहित पर हाथ छोड़ दिया था. पिता के इस व्यवहार से तीनों भाई काफी दु:खी था.
पिता द्वारा संपत्ति में बेईमानी किये जाने का आरोप लगाते हुए तभी से तीनों भाइयों ने सबक सिखाने का मन बना लिया था. शराब पीने के बाद तीनों हथियार लेकर मृतक के घर पहुंचकर खिड़की से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. गोली लगने के बाद भी सौतेला भाई नवल कुमार उर्फ भोला चाकू से वार करने लगा. इसमें रोहित की अंगुली भी कट गयी. बाद में तीनों ने उससे चाकू छीनकर गर्दन पर वार कर दिया. गोली व चाकू से चारों की मौके पर ही मौत हो गयी.
पसरा मातमी सन्नाटा, बनचौड़ी में पुलिस बल तैनात: एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या के दूसरे दिन मंगलवार को बनचौड़ी गांव में हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा था. गांव के चौक-चौराहों से लेकर खेत व दलान तक बस एक ही चर्चा हो रही है कि कैसे हो गया, यह सब‍? मृतक रामविलास साह के घर ताला जड़ा है, जहां एसआइ अब्दुल हई खान के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हत्यारोपित के घर पर ताला लगा है तथा परिवार के सभी सदस्य फरार है.
मृतक के भतीजा ललन कुमार भारतीय ने कहा कि अजीब स्थिति से गुजर रहा है परिवार. इस प्रकार चाचा, चाची व भाइयों की हत्या हो जायेगी, कभी सोचा नहीं था. मृतक के मवेशियों की देखभाल पट्टीदार कर रहे हैं. कल तक ये मवेशी भी अपने हाल पर जी रहे थे. देर तक इन्हें दाना-पानी भी नसीब नहीं था. कल शाम की स्थिति यह थी कि मृतक के घर के आसपास जाने में लोग डर रहे थे.
रीगा थाना के भवदेपुर का रहनेवाला है आर्म्स सप्लायर वीरेंद्र ठाकुर
हत्या में प्रयुक्त आर्म्स छिपाने में सहयोगी था हत्यारोपित का
ममेरा भाई
25 हजार रुपये में खरीदी थी दो पिस्टल, मैगजीन व कारतूस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें