17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्ते का खून : सौतेले भाइयों ने दिया घटना को अंजाम, पिता, मां व दो भाइयों की हत्या

12 कट्ठे जमीन के लिए गोली मारने के बाद तेज धारदार हथियार से काट दी गर्दन पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार सीतामढ़ी : डुमरा थाने के बनचौड़ी गांव में रविवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी. सौतेली संतान ने 12 कट्ठे जमीन के विवाद में […]

12 कट्ठे जमीन के लिए गोली मारने के बाद तेज धारदार हथियार से काट दी गर्दन
पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
सीतामढ़ी : डुमरा थाने के बनचौड़ी गांव में रविवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी. सौतेली संतान ने 12 कट्ठे जमीन के विवाद में पिता, मां व दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. हत्यारों ने खिड़की से गोली मारने के बाद तेज धारदार हथियार से सभी की गर्दन काट दी. मृतकों में रामविलास साह (62), उसकी दूसरी पत्नी सुनीता देवी (50), पुत्र नवल कुमार उर्फ भोला (28) व राहुल कुमार (22) शामिल हैं.
डुमरा के थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने सोमवार की सुबह घटना की छानबीन की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में संलिप्त बिट्टू कुमार, विक्रम राठौर उर्फ पप्पू व रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी विकास बर्मन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने सोमवार की दोपहर रून्नीसैदपुर थाने के खोपा गांव में छापेमारी कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया. वहीं घटनास्थल से 7.6 के चार खोखे, दो कारतूस आदि बरामद किये गये हैं. हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन से डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है.
वहीं, वैज्ञानिक जांच के लिए मुजफ्फरपुर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की चार सदस्यीय टीमों ने घटनास्थल से सैंपल एकत्र किया है. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका सुनीता देवी के भाई बिरजू साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृतका की सौतन मनतोरिया देवी, सौतेले पुत्र बिट्टू कुमार, विक्रम राठौर उर्फ पप्पू व रोहित कुमार के अलावा अन्य लोगों को आरोपित किया गया है.
इस संबंध में एसपी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक रामविलास साह ने दो शादियां की थीं. दूसरी पत्नी व उसके बच्चों को जमीन रजिस्ट्री किये जाने को लेकर पहली पत्नी व उसके बच्चों द्वारा विरोध किया गया था. हत्या में शामिल तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें