बाजपट्टी. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की रात टावर चौक के पास कार से 1164 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के हरिछपरा गांव निवासी बबलू कुमार एवं सुरसंड थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी रौशन कुमारी के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पीटीसी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दो बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव निवासी देवेंद्र पाठक के पुत्र नीतीश कुमार पाठक को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

