10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क, बिजली व शिक्षा में मदद की दरकार

बोखड़ा : प्रखंड की बोखड़ा पंचायत में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि विगत एक दशक में निश्चित रूप से आम लोगों के जीवन स्तर में काफी बदलाव आया है. शिक्षा के प्रति लोग जागरूक हुये हैं. उनकी आर्थिक स्थिति भी पूर्व की अपेक्षा बेहतर हुई है, […]

बोखड़ा : प्रखंड की बोखड़ा पंचायत में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि विगत एक दशक में निश्चित रूप से आम लोगों के जीवन स्तर में काफी बदलाव आया है. शिक्षा के प्रति लोग जागरूक हुये हैं. उनकी आर्थिक स्थिति भी पूर्व की अपेक्षा बेहतर हुई है, पर खड़का वसंत उत्तरी, नया टोल पंचायत अब भी विकास की गति से कोसों दूर है. यहां, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली व पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. शिकायत के बावजूद अधिकारी व कर्मी सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन के हस्तक्षेप की जरूरत है.
मुखिया वीणा देवी : यह सोंच कर मुखिया का चुनाव लड़ी थी कि जीतने के बाद पंचायत का सर्वांगीण विकास करारूंगी, पर अब तक उनका सपना साकार होता नहीं दिख रहा है. उनके पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य व शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधा की कमी है. 50 फीसदी से अधिक लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही फंड के अभाव में विकास कार्य अधर में लटका हुआ है. ऐसे में पंचायत को विकसित कहना बेमानी होगी.
सामाजिक कार्यकर्ता मेघनाथ यादव : पंचायत के 90 फीसदी लोग किसान हैं. करीब पांच वर्षों से स्टेट बोरिंग से संचालित नलकूप ठप पड़ा हुआ है. महंगाई के इस समय में किसानों को सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ भी समय से नहीं मिल पाता है. ऐसे में खास कर साधारण तबके के किसानों की स्थिति क्या होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. बताया कि इस सुविधा के लिए कनीय से वरीय अधिकारियों के समक्ष बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हो सका.
ग्रामीण छेदी महतो : विगत एक दशक में प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में काफी विकास हुई है, पर इस पंचायत में विकास की गति काफी धीमी है. इस पंचायत में बिजली, उपस्वास्थ्य केंद्र व नाला का घोर अभाव है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होती है. सक्षम जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है.
ग्रामीण नागेंद्र महतो : पंचायत में सबसे बड़ी समस्या बिजली की है. केरोसिन बंद होने के बाद से काफी परेशानी हो रही है. पंचायत के दो वार्ड में ही अब तक बिजली की सुविधा पहुंच पायी है. वहीं कन्या विवाह योजना व विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ लोगों को तीन-चार वर्षों से नहीं मिल पा रहा है. शौचालय निर्माण, बाढ़ राहत व पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं में बिचौलियों व सरकारी कर्मियों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. सही व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पा रहा है. वरीय अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिये.
सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी यादव : ग्राम कचहरी से लोगों को फायदा मिल रहा है, पर अब भी पंचायत में काफी कुछ समस्या बरकरार है. खास कर पक्की सड़क व नाला के अभाव में बरसात के समय काफी परेशानी होती है. जल-जमा व कीचड़ से लोग परेशान हो जाते हैं. साथ हीं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को समय से नहीं मिल पाता है. बिजली की गंभीर समस्या है. बार-बार के शिकायत के बावजूद अब तक सुधार नहीं हो पा रहा है, जो दु:खद है.
ग्रामीण शिव शंकर यादव : ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि सरकार की ओर से कोई कमी नहीं की जा रही है. बावजूद बच्चों को सही रूप से शिक्षा नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए विभाग व कर्मी दोषी है. इसमें सख्त सुधार की जरूरत है. वहीं पंचायत में एक हाई स्कूल का होना अनिवार्य है. खास कर समाज बेटियों को हाई स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसके चलते भी समाज की बहुत सारी बेटियां शिक्षा से वंचित रह जाती है. जब तक शिक्षा का स्तर ठीक नहीं होगा, विकास की गति तेज होना संभव नहीं है.
ग्रामीण सत्यनारायण यादव : अब भी गांव में 50 फीसदी लोग फूस व कच्चे मकान में गुजर-बसर करते हैं. साधारण किसान हो या मजदूर तबके के लोग, वे अपने मेहनत के कमाई से पक्का घर नहीं बनवा सकते है. ऐसे में सरकार को ऐसे गरीब तबके के लोगों को पीएम आवास योजना के तहत मकान बनवा देने की जरूरत है. दु:खद यह कि पीएम आवास योजना का सर्वे हुआ, उसमें भी जो सब तरह से ठीक-ठाक हैं, उन्हीं का नाम दर्ज किया गया. गरीब तबके के लोगों को अब तक यह लाभ मिलता नहीं दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें