14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 साल बाद मां सीता की धरती पर पधारेंगे मोरारी बापू

काशी नरेश समेत पांच जैन मुनि भी पधारेंगे मोरारी बापू के साथ सीतामढ़ी : शहर से सटे खड़का रोड में शनिवार से पूज्य मोरारी बापू की रामकथा का शुभारंभ हो रहा है. इसको लेकर आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां की गयी है. शुक्रवार को सुबह से शाम तक […]

काशी नरेश समेत पांच जैन मुनि भी पधारेंगे मोरारी बापू के साथ

सीतामढ़ी : शहर से सटे खड़का रोड में शनिवार से पूज्य मोरारी बापू की रामकथा का शुभारंभ हो रहा है. इसको लेकर आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां की गयी है. शुक्रवार को सुबह से शाम तक आयोजक मंडल के दर्जनों कार्यकर्ता तैयारियों में व्यस्त रहे, ताकि किसी प्रकार की कमी न रह जाये. आयोजक मंडल के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे मोरारी बापू विमान से पटना पहुंचे, जहां आयोजक मंडल के संयोजक रमेश चंद्र टिकमानी के अलावा कई गणमान्य लोगों ने मोरारी बापू की अगुवानी की. वहां मोरारी बापू का भव्य स्वागत किया गया.
बाद में शाम करीब पांच बजे वे मुजफ्फरपुर स्थित बिहारीलाल टिकमानी के आवास पर पहुंचे, जहां मोरारी बापू ने रात्रि विश्राम करेंगे. आयोजक मंडल के संयोजक रमेश चंद्र टिकमानी ने बताया कि वर्ष 1986 में जब मोरारी बापू रामकथा का संदेश देने सीतामढ़ी आये थे, तब भी वे मुजफ्फरपुर स्थित बिहारीलाल टिकमानी के आवास कैलाश पर ही रुके थे. मोरारी बापू वर्ष 2001 में मुजफ्फरपुर व मई 2015 में बेगूसराय रामकथा सुनाने आये थे, तब भी वे मुजफ्फरपुर स्थित श्री टिकमानी के इसी आवास पर रुके थे.
निकली भव्य शोभायात्रा
कथा के शुभारंभ होने से एक दिन पूर्व शुक्रवार को आयोजक मंडल के सदस्यों के अलावा स्थानीय आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व भाजपा समेत कई हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक समेत विभिन्न वाहनों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. हाथों में भगवान झंडा व तिरंगा लिये सैकड़ों कार्यकर्ता लोगों से पूज्य मोरारी बापू के श्रीमुख से रामकथा का प्रसाद ग्रहण कर जीवन को सफल बनाने के साथ ही मिथिला की धरती पर बाहर से आनेवाले अतिथियों का जोरदार स्वागत करने की अपील कर रहे थे. शोभायात्रा जानकी स्थान मंदिर परिसर से चलकर शहर के सरावगी चौक, चंदेशेखर आजाद चौक, महंत साह चौक, महसौल चौक, कारगिल चौक व गौशाला चौक होते पुन: खड़का रोड स्थित कथा स्थल पर पहुंची.
व्यवस्था में करें सहयोग
मोरारी बापू की कथा से पूर्व रामकथा प्रेमयज्ञ समिति के संरक्षक रमेशचंद्र टिकमानी ने बताया कि मां जानकी की भूमि सीतामढ़ी के लिए यह ऐतिहासिक मौका है. मां जानकी की धरती सीतामढ़ी में मोरारी बापू के मुख से अद्भुत प्रेम वर्षा होने वाली है. 14 जनवरी तक यहां के लोग बापू के मुख से कथा के अमृत रस का आनंद ले पायेंगे. जिस प्रकार मिथिला में राम आये थे व उनका लोगो ने स्वागत किया था, उसी प्रकार मोरारी बापू के आगमन को देखते हुए वही उत्साह व माहौल दिख रहा है. लोग अनुशासित तरीके से राम कथा सुनने आएं व व्यवस्था बनाये रखने में भी सहयोग करें. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 15 बाउंसर कमांडो तैनात किये गये हैं. रामकथा का आस्था चैनल पर प्रसारण होगा, जिसे दुनिया 170 देश के लोग देख सकेंगे. उन्होंने सीतामढ़ी के दुकानदारों से आम दिनों की
अपेक्षा दुकानें थोड़ा पीछे लगाने, चौक-चौराहे पर ऑटो नहीं लगाने व बाइक
चालकों से दूर पार्किंग करने की
अपील की.
भीड़ को देखते हुए रामकथा सुनने आने वाली महिलाओं को ज्वेलरी नहीं पहन आने की सलाह दी.
पार्किंग व कथा स्थल तक आने-आने का रूट
आयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए मुख्य रूप से दो रास्ते बनाये गये हैं. एक खड़का रोड व दूसरी घोड़ा बाजार की ओर से.
वहीं, चकमहिला स्थित बिंदल पब्लिक स्कूल के समीप बड़ी वाहनों को खड़ी करने का इंतजाम किया गया है. रीगा रोड में श्रीराम टॉकिज के समीप व शिवहर रोड में पुनौरा धाम के समीप अन्य वाहनों का पड़ाव बनाया गया है. इन तीनों जगहों पर आयोजन समिति की ओर से 20-20 नि:शुक्ल टेंपो की व्यवस्था की गयी है, जो श्रद्धालुओं को बगैर किसी शुल्क के कथा स्थल तक लाने का काम करेगा. वहीं, कथा स्थल के समीप खड़का रोड में पानी टंकी के समीप दोपहिया वाहनों व साइकिल का पड़ाव निर्धारित किया गया है.
शाम चार बजे उपमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
श्री टिकमानी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मोरारी बापू सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे वे बड़ी बाजार डुमरा, गौशाला चौक व जानकी स्थान होते चंडिहा स्थित अपने लिए बनाये गये आवास ‘कैलाश’ पर पहुंचेंगे. उनके साथ पांच जैन मुनियों के अलावा काशी नरेश अनंत नारायण सिंह भी सीता की धरती पर पधारेंगे. उनके स्वागत के लिए जगह-जगह रंगोलियां सजायी गयी है. जगह-जगह तोरण द्वार लगाया गया है. शंख ध्वनि के साथ मोरारी बापू व उनके साथ आ रहे काशी नरेश समेत अन्य संतों का स्वागत किया जाएगा. कुछ देर विश्राम के बाद मोरारी बापू कथा मंच पर पहुंचेंगे. जहां मोरारी बापू के श्रीमुख से दिव्य ‘रामकथा’ का शुभारंभ होगा. उपमुख्यमंत्री श्री मोदी के साथ अन्य कई राजनेताओं के भी आने की सूचना है.
विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद: मोरारी बापू की रामकथा में देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है. इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विधि-व्यवस्था व वाहनों समेत सभी प्रकार की भव्य तैयारियां की गयी है. कथा पंडाल व आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों फायर बॉटल का इंतजाम किया गया है.
वहीं, करीब दो दर्जन से अधिक मजिस्टेट के अलावा चप्पे-चप्पे पर जिला पुलिस के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त पटना की एक निजी सिक्योरिटी कंपनी के करीब 90 जवानों की भी तैनाती की गई है. वहीं, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, ताकि हर एक गतिविधियों पर तीसरी आंख की पैनी नजर रहे. कथा स्थल परिसर में प्रसाद व भंडारा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, जहां शुक्रवार से बाहर से आनेवाले अतिथियों के लिए भंडारा एवं प्रसाद का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया. कथा स्थल पर नगर परिषद की ओर से चलंत शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें