12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजपट्टी में घर पर गिरा 11000 वोल्ट का करेंट प्रवाहित तार, युवक की मौत

थाना क्षेत्र की रसलपुर पंचायत के वासुदेवपुर मदन चौक पर सोमवार की रात तकरीबन दो बजे 11000 वोल्ट का करेंट प्रवाहित जर्जर तार अचानक टूट कर घर पर गिर पड़ा.

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र की रसलपुर पंचायत के वासुदेवपुर मदन चौक पर सोमवार की रात तकरीबन दो बजे 11000 वोल्ट का करेंट प्रवाहित जर्जर तार अचानक टूट कर घर पर गिर पड़ा. आवाज सुनकर घर से बाहर निकला युवक इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया, जिसकी तत्काल मौत हो गयी. इस घटना से चीख पुकार व अफरातफरी मच गयी. मृतक कमलेश कुमार (25 वर्ष) गांव के ही राजदेव राय का पुत्र था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के कनीय अभियंता टीपू सुल्तान को दी. जब विद्युत विभाग के तरफ से किसी प्रकार के सूचना का आदान-प्रदान नहीं हुआ और न ही विद्युत विभाग का कोई कर्मी मृतक के परिवार से मिलने आया, तब लोग भड़क उठे. मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये तथा बांस-बल्ला लगाकर व टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना पर थाना से प्रपुअनि पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, किंतु ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. सीओ प्रभात कुमार, पूर्व विधायक मुकेश कुमार यादव, जिला पार्षद देवेंद्र यादव तथा मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार भी पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनकी नहीं सुने. बाद में पुपरी एसडीओ गौरव कुमार मौके पर पहुंंचकर ग्रामीणों से बात किया तथा विद्युत विभाग के कर्मियों को मोबाइल के माध्यम से फटकार लगायी. मौजूद लोगों को मृतक के परिजन को शीघ्र मुआवजे का आश्वासन दिया. इसके साथ ही एसडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर तार बदलने का निर्देश दिया. एसडीओ के पहल व आश्वासन पर सड़क जाम हटा लिया गया. मृतक अपने पीछे पत्नी अनीता देवी, तीन पुत्रों कार्तिक, मीतांशी और आदर्श को छोड़ गया है. मृतक किसान था. उसकी मौत से परिवार में रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ——- बॉक्स में:-

पिपराढ़ी व बनटोलवा में भी जर्जर तार, खतरे की आशंका

बाजपट्टी. कई गांवों में भी जर्जर तार से खतरे की आशंका उत्पन्न हो गयी है. बता दें कि पुपरी-सुरसंड रोड में पिपराढी व बनटोलवा गांव में भी 11000 वोल्टेज के कई तार जर्जर अवस्था में है. वह कभी भी टूट सकते हैं और बड़ी घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा जिन पोल के ऊपर से यह तार गया है वह भी काफी पुराने हो चुके हैं. सड़क पर मिट्टी के भराव को लेकर उनकी दूरी सड़क से काफी कम हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel