बाढ़. बागमती व लाल बकैया नदी में उफान
सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश के बाद गुरुवार को जिले की बागमती व अधवारा समूह की नदी के अलावा लाल बकैया नदी की धाराओं में उफान आ गया.
बैरगनिया में बागमती व लाल बकैया की धाराओं में आये जबरदस्त उफान के बाद जहां लाल बकेया नदी का पानी बैरगनिया के निचले इलाकों में फैल गया है. वहीं प्रशासन द्वारा लाल बकैया नदी पर जारी नाव परिचालन पर सुरक्षा के मद्देनजर रोक लगा दिया गया है. साथ हीं बगैर स्वीकृति नाव परिचालन को लेकर बैरगनिया थानध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बुधवार को लाल बकैया नदी के फुलवरिया घाट, आफिस घाट व जमुआ घाट पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस के डर से नाविक फरार हो गये.
थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि बगैर अनुमति के नाव का परिचालन करने वालों की पहचान कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर, लाल बकैया नदी के फुलवरिया घाट, आफिस घाट व जमुआ घाट पर जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. गुरुवार को पूर्वी चंपारण लौटने के क्रम में सांसद रमा देवी ने नदी की स्थिति का जायजा लिया. बैरगनिया स्थित बागमती नदी में भी उफान आ गया है.
बागमती नदी के अख्ता घाट, पिपराही सुल्तान घाट व ढेंग घाट के पास बाढ़ का पानी धीरे-धीरे निचले इलाकों में फैल रहा है. बैरगनिया में लाल बकैया व बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते बागमती रिंग बांध पर दबाव बन गया है. बागमती नदी शिवहर जिले के डुब्बा घाट में खतरे के निशान से पांच सेमी व रून्नीसैदपुर प्रखंड के कटौझा में 1.10 सेमी ऊपर बह रहा है.
रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर में बागमती नदी की धाराओं में आये उफान के बाद गांव का संपर्क टूट गया है. यहां लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे है. जबकी रैन शंकर व खरका समेत कई इलाकों में बांध पर रेनकट के चलते लोग दहशत में है. बेलसंड में भी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. जबकि अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है.
