14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठीचार्ज कर पुलिस ने संभाली स्थिति

झड़प . रविवार की देर रात आतिशबाजी कर शहर को अशांत करने की साजिश िवफल सीतामढी : चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में भारत की शर्मनाक हार व पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी के बाद भड़के लोगों के प्रतिकार से उत्पन्न विवाद में रविवार की रात शहर के जानकी स्थान मुहल्ले में दो गुटों के बीच झड़प […]

झड़प . रविवार की देर रात आतिशबाजी कर शहर को अशांत करने की साजिश िवफल

सीतामढी : चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में भारत की शर्मनाक हार व पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी के बाद भड़के लोगों के प्रतिकार से उत्पन्न विवाद में रविवार की रात शहर के जानकी स्थान मुहल्ले में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी.
इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले. साथ ही जानकी स्थान के पास कुछ दुकानों में तोड़फोड़ किया गया, साथ ही कई दुकान, बाइक व ठेला जलाने का प्रयास किया. इस दौरान एक टेबुल आंशिक रूप से जल गयी. पल भर में ही इलाका रणभूमि बन गया.
सूचना मिलते ही डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, डीडीसी ए रहमान, एसडीओ संजय कृष्ण, डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अवर निरीक्षक प्रभात रंजन सक्सेना सशस्त्र बल व कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ भगा दिया. वहीं एक अधेड़ को हिरासत में ले लिया.
घटना के बाद दोनों गुटों में तनाव बरकरार रहा. लिहाजा इलाके के चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात कर दिया गया. वहीं डीएम-एसपी समेत वरीय अधिकारी घंटों घटनास्थल पर रहने के बाद लौट गये. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर श्री कुंवर के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस रात भर जानकी स्थान मुहल्ले में कैंप करती रहीं. रविवार की सुबह भी अधिकारियों की टीम ने जानकी स्थान मोहल्ले में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं नगर थाने में डीएसपी सदर की अध्यक्षता में इलाके के सामाजिक लोग व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. जिसमें इलाके में शांति बहाल करने का निर्णय लिया गया.
वहीं, उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बताते चले की रविवार की रात टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहे लोगों को जैसे ही भारत की हार देखने को मिली लोग टीवी बंद कर मायूस हो गये. लोग नाराज थे ही, इसी बीच जानकी स्थान मंदिर के पास किसी ने आतिशबाजी कर दी. इस आतिशबाजी से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने विरोध किया वहीं कुछ युवकों की पिटायी कर दी. इसके बाद पटाखा फोड़ने वाले युवक भाग गये. लेकिन एक बार फिर उत्पाती युवकों का दल मौके पर पहुंच हंगामा करना शुरू कर दिया, वहीं तोड़फोड़ व आगजनी का प्रयास किया. इसके बाद दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट व पथराव हुआ.
सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व अवर निरीक्षक प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचे. इस दौरान दोनों उपद्रवियों से जूझते रहे. वहीं वरीय अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद डीएम-एसपी समेत तमाम प्रशासनिक तंत्र मौके पर पहुंच गये. साथ ही घंटों कैंप कर स्थिति नियंत्रित की. इस दौरान उपद्रवियों पर लाठी चार्ज कर उन्हें भगाया गया.
पुलिस तत्काल उपद्रवियों को चिन्हित करने में लगी है. इंस्पेक्टर श्री कुंवर ने बताया है कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. शहर की शांति भंग करने वालों को नहीं बख्सा जायेगा.
एक गुट ने दुकानों में की तोड़फोड़, आग लगा कर जलाने का किया प्रयास
घटना के बाद इलाके में तनाव, सशस्त्र बल तैनात
असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर रही पुलिस
दो गुटों में हुई झड़प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें