21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को अनुदानित दर पर नहीं मिला धान का बीज

सीतामढ़ी : अब जबकी आषाढ़ के महिने ने दस्तक दे दी है, बारिश का दौर भी जारी है और किसान धान की रोपनी की तैयारी में है, लेकिन जिला कृषि विभाग किसानों के प्रति बेपरवाह बना हुआ है. हालत यह है कि पुपरी, नानपुर, बाजपट्टी व डुमरा समेत चार प्रखंड को छोड़कर शेष 13 प्रखंडों […]

सीतामढ़ी : अब जबकी आषाढ़ के महिने ने दस्तक दे दी है, बारिश का दौर भी जारी है और किसान धान की रोपनी की तैयारी में है, लेकिन जिला कृषि विभाग किसानों के प्रति बेपरवाह बना हुआ है.

हालत यह है कि पुपरी, नानपुर, बाजपट्टी व डुमरा समेत चार प्रखंड को छोड़कर शेष 13 प्रखंडों में अब तक धान-बीज का वितरण भी शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में किसान निजी दुकान से धान-बीज खरीदकर बुआई कर रहे है. मुरादपुर के किसान संजय कुमार ने बताया कि सोमवार तक प्रखंड कृषि कार्यालय में धान का बीज नहीं आया था.
इसलिए निजी दुकान से धान का बीज खरीद कर बुआई कर रहे है. बताया की माॅनसून पूर्व इलाके में बारिश का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में अगर ससमय से धान-बीज की बुआई हो जाए तो फसल अच्छी होगी.
इधर, जिला कृषि पदाधिकारी राम किशोर राय ने बताया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जल्द से जल्द अनुदानित दर पर किसानों को बीच धान-बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
इस बार जिले में 180 एकड़ भूमि में बिचड़ा के लिए धान का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही किसान सलाहकारों को किसानों को श्री विधि के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.
क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कार्य का मूल्यांकन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीज वितरण या किसानों को फसल संबंधित जानकारी देने में कोताही बरतने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें