9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच कार्टन शराब जब्त

बागमती तटबंध पर पुलिस ने की छापेमारी रून्नीसैदपुर/मेजरगंज/बैरगनिया : थाना क्षेत्र के बहराम नगर गांव के समीप बागमती तटबंध पर स्थानीय पुलिस ने एक मारुती कार समेत कार में लदे पांच कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस जीप को देखकर भाग रहे तीन कारोबारियों को भी पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ […]

बागमती तटबंध पर पुलिस ने की छापेमारी

रून्नीसैदपुर/मेजरगंज/बैरगनिया : थाना क्षेत्र के बहराम नगर गांव के समीप बागमती तटबंध पर स्थानीय पुलिस ने एक मारुती कार समेत कार में लदे पांच कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.

साथ ही पुलिस जीप को देखकर भाग रहे तीन कारोबारियों को भी पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस को यह सफलता शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर मिली. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपित कारोबारियों की पहचान बहुरार गांव निवासी मोहन कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के परमजीवर गांव निवासी जालेंद्र कुमार व कार चालक परमजीवर गांव निवासी कमलेश कुमार के रूप में की गयी है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, आरोपितों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया. कारोबारियों की नजर जैसे ही पुलिस जीप पर पड़ी, चालक ने कार को तेजी से भगाते हुए बागमती तटबंध पर मोड़ दिया. पुलिस ने पिछा करना जारी रखा. बहरामनगर गांव के समीप मारुती रोक कर सभी आरोपित नदी की ओर भागे, जहां पूर्व से मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस को पीछा करते देख भाग रहे तीनों कारोबारी को घेर कर दबोच लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मारुती कार बीआर-01, बीके-1856 की तलाशी ली तो उसमें से पांच कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ.

वहीं, मेजरगंज थाना पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के हलीमपुर गांव के समीप से 77 कार्टन शराब से लदे एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया. जबकि, अंधेरे का फायदा उठा कर चालक फरार होने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन जेएच-02, ई-7696 नंबर की गाड़ी शराब का खेप लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सअनि विनोद राम व अन्य पुलिस बलों के साथ गाड़ी का पीछा करने लगे. इसी बीच हलीमपुर मोड़ के पास चालक पिकअप वैन छोड़ कर फरार हो गया. पिकअप में लदे 18 बोरियों में रखे 77 कार्टन शराब के साथ पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया.

तीन पकड़ाये:बैरगनिया . थाना पुलिस ने शुक्रवार को शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत के सिंदुरिया चौक पर हंगामा कर रहे शिवहर जिले के ससौला खुर्द निवासी रामनाथ साह, पूर्वी चंपारण जिले के शिकारगंज थाना के परेवा बभनटोली के छठू ठाकुर व लखौरा थाना के फुलवार मठिया के अजय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया.

दो गिरफ्तार: सोनबरसा . सोनबरसा में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम को लेकर पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान जहां अवैध शराब जब्त किया गया है. वहीं कारोबारी व पियक्कड़ समेत दो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इनमें मढ़िया निवासी शराब कारोबारी तेजा महतो व पियक्कड़ कन्हौली थाना के इटहरवा निवासी सुरेंद्र सिंह शामिल है.

शराबी पति को भेजवाया जेल: परिहार. थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में शराबी पति की करतूतों से परेशानी पत्नी के सब्र का बांध टूटा तो पुलिस को बुलवा कर न केवल पति राजेंद्र सिंह को जेल भेजवा दिया.

शराब की बोतल के साथ तीन नशेड़ी पकड़ाये: सुप्पी . सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र के कोठियाराय गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में शोर-शराब करने वाले तीन लोगों शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपितों में स्थानीय बिट्टु कुमार, अवधेश झा व शंभू राय उर्फ शंभू महतो शामिल है. आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ओपी प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों के पास से एक भरी व सात खाली शराब की बोतलें बरामद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें