सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में रविवार की देर शाम एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात सामने आयी है. मृतकों के परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांगी गयी. नगर थाना के कांटा चौक स्थित हाइवे पर ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी थी. जिसमें मौके पर ही मां और बेटी की मौत हो गयी. शव को लेकर परिजन पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद पोस्टमार्टम करने वाले व्यक्ति ने उनसे सीधे-सीधे 10 हजार रुपए की मांग कर डाली. उसने कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो शव वापस ले जाओ, पोस्टमार्टम नहीं होगा. यह सुनकर परिजन दंग रह गए. दुख और आक्रोश के बीच वे मजबूर भी थे, क्योंकि बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती थी. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से एक व्यक्ति अस्पताल का कर्मी बताते हुए संवेदनहीनता की हद पार करता हुआ मृतक परिजनों से पैसे की मांग कर रहा है.
— शव पर सौदेबाजी
क्या कहते हैं अधिकारी
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा परिजनों से पोस्टमार्टम के नाम पर रुपए की मांग की जा रही है. लेकिन जांच में पता चला कि वायरल वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति का संबंध अस्पताल से नहीं है. वैसे इस बात को संज्ञान में लेते हुए बारीकी से जांच की जायेगी. दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. सरकार के द्वारा हर पोस्टमार्टम पर पोस्टमार्टम हाउस कर्मी को 125 रुपए दिए जाते हैं. अगर पोस्टमार्टम के नाम पर कोई रुपए मांगते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डॉ मुकेश कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

