20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल ब्रेक के बाद भाग रहे 10 कैदी भारतीय बॉर्डर पर पकड़े गये

नेपाल के पीएम केपी ओली द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से पूरा कमान नेपाली सेना संभाल रखी है.

सुरसंड. नेपाल के पीएम केपी ओली द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से पूरा कमान नेपाली सेना संभाल रखी है. सेना द्वारा पत्र निर्गत कर 10 व 11 सितंबर तक के लिए पूरे नेपाल में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दी गयी है. निर्गत पत्र में सेना ने आमजनों व आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने व सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है. बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील रही. मंगलवार की देर शाम महोत्तरी जिला मुख्यालय स्थित जलेश्वर जेल से प्रदर्शनकारियों द्वारा भगाए गए 550 कैदियों में से 10 कैदियों को एसएसबी व थाना पुलिस ने देर रात सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आठ कैदी नेपाल व दो कैदी भारतीय मूल के हैं. सोनबरसा बॉर्डर से सटे सर्लाही जिला में सुबह छात्र एवं आम युवकों ने जेल के मेन गेट तोड़ने का प्रयास किया, जो पुलिस और सेना के तत्परता से विफल रहा और उपद्रवियों को खदेड़कर भगा दिया. वहीं, त्रिभुवन नगर नाका का सशस्त्र बैरियर में आग लगा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel