—पिछले तीन वित्तीय वर्षो के डीड पर टीम की नजर डुमरा: जमीन खरीद-बिक्री में टैक्स चोरी को रोकने के उद्देश्य से आयकर विभाग मुजफ्फरपुर की टीम सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला निबंधन कार्यालय में इंटर कोर्डिनेशन के तहत सर्वे के लिए पहुंचा. आयकर विभाग की टीम को पहुँचते ही कुछ देर के लिए कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में कार्यालय कर्मी व लोगो को यह जानकारी मिली की आयकर की टीम रूटीन कार्य के तहत सर्वे के लिए पहुंची हैं तब स्थिति सामान्य हुआ. निबंधन कार्यालय में घंटो चली इस सर्वे में आयकर विभाग के लगभग दस अधिकारी व तकनिकी विशेषज्ञ शामिल थे. टीम ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष (2022-23, 2023-24 व 2024-25) के सभी रिकॉर्ड का अवलोकन किया. टीम ने कई डीड के डिजिटल डाटा को अपने पास पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया हैं. बताया गया हैं कि वैसे जमीन जिनकी खरीद-बिक्री दस लाख रूपये से अधिक हुई हैं, वैसे डीड की टीम गहनता से जाँच करेगी. साथ ही वैसे डीड पर भी टीम की विशेष नजर हैं जिसमे पैन नंबर का उपयोग नहीं किया है या जो आयकर विभाग के पोर्टल पर दर्ज़ नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार सर्वे के दौरान टीम यह जानकारी प्राप्त करेगी कि जिन लोगो ने जमीन क्रय किया हैं, उन्होंने अपने आयकर रिटर्न में इसका जिक्र किया हैं या नहीं. इन तमाम बिन्दुओ पर जाँच के बाद यदि आयकर विभाग को राजस्व क्षति से संबंधित कोई मामला मिलता हैं तो संबंधित व्यक्ति को नोटिस कर सकता हैं. जिला अवर निबंधक डॉ पंकज कुमार बसाक ने बताया कि सरकारी राजस्व को क्षति न पहुंचे व राजस्व के साथ-साथ टैक्स पेयर की संख्या बढ़े इसको लेकर आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची. टीम ने कई डीड का अवलोकन किया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

