रोह : प्रखंड क्षेत्र के रूपौ बाजार स्थित मां चामुंडा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार की देर रात चैती नवरात्र के मौके पर माता का भव्य जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आयोजक संदीप पांडेय ने किया. इस कार्यक्रम में पटना से कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत कलाकार कुमार साहिल ने गणेश वंदना से की.
जागरण को देखने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ देखी गयी. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. जागरण कार्यक्रम के मौके पर कलाकारों ने भगवान गणेश, मां दुर्गा देवी, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं की स्तुति की गयी. माता के जागरण के मौके पर मां चामुंडा मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया. इस जागरण को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे थे. अकबरपुर.थाना क्षेत्र के फतेहपुर, अकबरपुर में रामनवमी के जुलूस शांति पूर्ण संपन्न हो गया.
रामनवमी समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि अकबरपुर हाट से जुलूस को निकाला गया. जुलूस पचरुखी होते हुए पांती बंजरगबली मंदिर के पास जाकर खत्म हुआ. जुलूस में अनुमंडल पदाधिकारी शम्भू शरण पांडेय, डीएसपी उपेंद्र कुमार, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, बीडीओ राधा रमण मुरारी, सीओ निर्मल राम व अन्य मौजूद थे.
नरहट.ध्वजारोहण व शोभायात्रा के साथ रामनवमी मनायी गयी. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए चैत महीने का नौंवा दिन पवित्र माना गया है. मां तारा देवी मंदिर विराट नगर बेरौटा में रामनवमी के शुभ अवसर पर ध्वजा रोहन कर शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बजरंग दल के प्रखंड संयोजक चंदन कुमार सोनी और बेरौटा के ग्राम संयोजक टुनटुन कुमार, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से नरहट चांदनी चौक होते हिसुआ बाजार तक निकाली गयी. शोभायात्रा में रथ पर सवार भगवान राम-लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान के रूप धारण किये श्रद्धालु शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. बजरंग दल के सदस्य हाथों में भगवा ध्वज लेकर जयघोष करते हुए भगवा ध्वज लहरायेगा राम राज आयेगा, भारत माता की जय, जय श्री राम, वंदे मातरम् का नारा लगा रहे थे. शोभायात्रा में शामिल बजरंग दल के वाल्मीकि कुमार, धर्मवीर कुमार, मुकेश प्रसाद, अंकुश कुमार, शंकर वर्मा, विवेक वर्णवाल, मिठू सिंह विराट नगर से बजरंग दल के जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, बुलक पांडेय, सोना सिंह, उदय सिंह, उमेश माहतो, चांदो महतो, कृष्ण यादव व अन्य शामिल हुए.पकरीबरावां.प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी को लेकर धूम है. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन नव दुर्गा पुजा समिति द्वारा किया गया.
इसमें भक्तिमय गीतों का श्रद्धालु ने पूरी रात आंनद उठाया. बुधवार को रामनवमी पूजा को लेकर प्रशासनिक सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने बंजरंग दल कार्यकर्ताओं के सहयोग से शांतिपूर्ण जुलूस निकाला.
इसमें हजारों लोग उमंग एवं उत्साह के साथ भगवान राम का जयकार करते हुए थाना रोड से पकरी होते हुए देवी मंदिर से होकर दुर्गा मंडप तक पहुंचे.
नौ कन्याओं काे भोजन कराया गया
मंदिर परिसर में बुधवार को नौ कन्याओं का भोजन कराया गया एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया. बुधवार को चुन्नू पांडेय द्वारा हवन का कार्य किया गया. हवन में विजय राम, गौतम कुमार, लालो माहतो, महेश कुमार, मुकेश कुमार ने हिस्सा लिया एंव नौ कन्याओं को भोजन कराया. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन एकादशी शुक्रवार को किया जायेगा. फतेहपुर व तेयार गांव में लगनेवाले दो दिवसीय मेले की तैयारी जोरों पर है.