17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनीय अभियंता ने बिजली उपभोक्ता को पीटा,आक्रोश

अभियंता ने आरोपों को किया खारिज कौआकोल : थाना क्षेत्र के भोरमबाग के बिजली उपभोक्ता संजय कुमार ने कौआकोल के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पर कमरे में बंद कर रॉड से पीटने का आरोप लगाते हुए कौआकोल थाने में आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है. थाने में दिये गये आवेदन में संजय कुमार […]

अभियंता ने आरोपों को किया खारिज

कौआकोल : थाना क्षेत्र के भोरमबाग के बिजली उपभोक्ता संजय कुमार ने कौआकोल के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पर कमरे में बंद कर रॉड से पीटने का आरोप लगाते हुए कौआकोल थाने में आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है. थाने में दिये गये आवेदन में संजय कुमार ने बताया है कि उसने मुरगा फार्म में बिजली जलाने के लिए 28 दिसंबर 2016 से ही बिजली कनेक्शन ले रखा है. इसके बावजूद मंगलवार की शाम कनीय अभियंता राकेश रंजन उसकी अनुपस्थिति में वहां पहुंचे बिजली का तार काट दिया. संजय ने आरोप लगाया कि अभियंता ने उसकी पत्नी से सादे कागज पर धोखे से हस्ताक्षर करा लिये. जब वह पहुंचा, तो उसे इसकी जानकारी मिली.
संजय कुमार ने आवेदन में कहा है कि जब वह कनेक्शन से संबंधित कागजात लेकर कौआकोल पावर हाउस कनीय अभियंता से मिला, तो अभियंता ने कागजात को फर्जी बताया और जुर्माना देने को कहा. यह भी आरोप है कि उक्त अभियंता ने जुर्माना नहीं देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. संजय ने बताया कि वह वहां से लौटने लगा, तो इंजीनियर ने अपने सहकर्मियों की मदद से उसे रूम में बंद कर दिया व रॉड से उसकी पिटाई की. संजय ने 18 सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाया.
संजय ने यह भी कहा कि पिटाई करने के बाद उसे शराब के नशे में होने की बात कह कौआकोल पुलिस के हवाले कर दिया. कौआकोल थाने में उसकी जांच की गयी, तो वह निर्दोष पाया गया. दूसरी तरफ, कनीय अभियंता ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश के तहत झूठा आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के मामले में में संजय कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता द्वारा भी चोरी कर बिजली जलाने की प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन प्राप्त हुआ है. दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें