शेखपुरा:बिहारके शेखपुरा जिले में जमीन खरीद बिक्री में दलालों की सक्रियता एक बार फिर पांव पसारने लगी है. स्थिति इस हद तक गंभीर है कि दूसरे के नाम की जमीन को फर्जी तरीके से बेच कर भूस्वामियों के समीप मुसीबत खड़ी किया जा रहा है. दलालों और भूमि कारोबारी के फर्जी खेल में गिरोह की सक्रियता से भूस्वामी हलकान है. इस दिशा में हाल के दिनों में पथरैटा के तुफैल अहमद ने 2 एकड़ 94 डिसमिल जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की साजिश को अपने सक्रियता के बदौलत नकाम किया.
पीड़ित तुफैल अहमद ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग एक गिरोह चला रहा है. जो गांव के ही अल्पसंख्यक परिवारों को अपने जाल साजी का शिकार बना रहा है. खासकर वैसे लोग जो गांव से बाहर रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. उनकी जमीन को अपनी जमीन बताकर ओने पौने दामों में बेचने का खेल खेला जा रहा है. इस खेल में दबंग प्रवृत्ति के लोग जमीन खरीद कर जबरन उस पर अपना कब्जा भी जमा लेते हैं.
पीड़ित ने बताया कि अब तक एक दर्जन ऐसे मामले हैं जिसे इस गिरोह के लोगों ने अंजाम दिया है. पीड़ित ने यह भी बताया कि उनकी जमीन को लेकर इन भू माफियाओं ने बेचने की योजना बनाते हुए बयाना का करार कर लिया था. इसकी भनक उन्हें जब लगी तब साक्ष्य जुटाकर टाउन थाने में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित ने बताया कि इस मुकदमे और पुलिस खौफ के बाद सभी आरोपी गांव से फरार है.
पीड़ित ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार से यह मांग करते हुए कहा कि भू स्वामियों की सक्रियता के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की संयुक्त अभियान चलाए जाए ताकि शेखपुरा से बाहर रहकर अपनी जीविका चला रहे हैं अल्पसंख्यक परिवारों की जमीन और संपत्ति को सुरक्षा प्राप्त हो सके.