10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक : पति ने घर जमाई बनने से किया इनकार तो सास को बेरहमी से पीटा, समान भी लूट लिये, Video

undefined अरियरी केशन नयागांव में घटी घटना मामला दर्ज शेखपुरा: अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया गांव में पति ने जब घर जमाई बनने से इनकार किया तब विवाहिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने ही सास की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर […]

undefined

अरियरी केशन नयागांव में घटी घटना मामला दर्ज

शेखपुरा: अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया गांव में पति ने जब घर जमाई बनने से इनकार किया तब विवाहिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने ही सास की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना में जख्मी मो. नसीम खान की विवाहिता सबिहर सुल्ताना हैं. पीड़िता ने बताया कि उसका पुत्र मो. शाहनवाज खान दुबई में रहकर कमाई करता है. उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण हो रहा है. लेकिन बहू रफत खातून अपने पिता जावीर के घर यानी अपने नैहर में ही रहती है. अपने पति को घर जमाई बनने को लेकर लगातार दबाव बना रही है. इसके साथ ही शाहनवाज के ससुराल वाले अक्सर पैसे की मांग करते रहते हैं.

दो वर्ष पूर्व हुए विवाह के बाद से ही लगातार चल रहे इस विवाद में जब शहनवाज ने घर जमाई बनने से यह कह कर इनकार कर दिया कि इससे मां-बाप का भरण-पोषण प्रभावित हो जाएगा. इसी सोच के साथ शहनवाज घर जमाई बनना नहीं चाहता है. इसी बात को लेकर देर शाम बहू रफत खातून अपने नैहर के रिश्तेदारों के साथ घर में घुसगयी और लाठी डंडे एवं ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान बहू और उसके रिश्तेदारों ने तकरीबन डेढ़ लाख के जेवर, नकदी और बेशकीमती समान लूट कर ले गए. इस घटना को लेकर फिलहाल अरियरी पुलिस छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें