57 ई.पू. आरंभ हुआ था विक्रम संवत : डॉ शिव भगवान गुप्ता
Advertisement
बरबीघा में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर कार्यक्रमों की रही धूम
57 ई.पू. आरंभ हुआ था विक्रम संवत : डॉ शिव भगवान गुप्ता बरबीघा : भारतीय इतिहास के धैर्यवान एवं प्रतापी राजा विक्रमादित्य के ऐतिहासिक विजय की स्मृति में शुभारंभ किया गया विक्रम संवत 57 इसवी पूर्व शुरु की गई थी. इसी संवत से चंद्र और सूर्य की गति से निर्धारित 12 महीने का 1 वर्ष […]
बरबीघा : भारतीय इतिहास के धैर्यवान एवं प्रतापी राजा विक्रमादित्य के ऐतिहासिक विजय की स्मृति में शुभारंभ किया गया विक्रम संवत 57 इसवी पूर्व शुरु की गई थी. इसी संवत से चंद्र और सूर्य की गति से निर्धारित 12 महीने का 1 वर्ष और 7 दिनों का सप्ताह आदि की गणना आरंभ हुई. उक्त बातें भारत विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शिव भगवान गुप्ता ने बुधवार को माहुरी मंडल पंचायत भवन में आयोजित भारत विकास परिषद के तत्वावधान में
आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में उपस्थित सैकड़ों गणमान्य के बीच कही. इसके पूर्व वंदे मातरम के गायन एवं भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मौके पर मौजूद विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों के रूप में अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जयदेव प्रसाद ,डॉक्टर फैसल अरशद, डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ,डॉक्टर मंजू भवानी डॉ दामोदर वर्मा आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया. समारोह में सुधीर कुमार ने अपनी गायकी से जहा चार चांद लगा दिया. वही विनोद कुमार, दीपक कपसीमें, दीपक गुप्ता जोगेंद्र सिंह आदि के गायकी की भी विशेष सराहना की गई.
हास्य व्यंग कार आचार्य गोपाल शृंगारिक कवि सत्यदेव आर्य गणनायक मिश्र आदि की रचनाओं को भी काफी वाहवाही मिली. मंच का प्रभावशाली संचालन अंकुश चौरसिया ने किया.चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किए स्थानीय भामाशाह शाखा ने भी दैनिक बालिका उच्च विद्यालय परिसर में धूमधाम से नूतन वर्षाभिनंदन की एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. जब किए स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के द्वारा देवी-देवताओं की वेशभूषा में सहायक शिक्षकों के साथ एक आकर्षक झांकी निकालकर क्षेत्र परिभ्रमण किया गया.
भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में ओंकार सेठ, अरुण कुमार ,नवीन कुमार, राजन कुमार गुप्ता, दयानंद सर्राफ ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला प्रभारी डॉक्टर पूनम शर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, नितिनजय कुमार, दीपक लोहानी ,हिमांशु कुमार ,भाजपा नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement