13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफो आठवां खुले से शौचमुक्त पंचायत

मुहिम. माफो ग्राम पंचायत के कुल 2109 घरों को शौचालय से आच्छादित कर दिया गया शेखपुरा : जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंड का माफो ग्राम पंचायत सोमवार को खुले से शौच मुक्त यानी ओडीएफ हो गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने पंचायत में आयोजित एक समारोह में इस आशय की घोषणा की और मुखिया के नेतृत्व […]

मुहिम. माफो ग्राम पंचायत के कुल 2109 घरों को शौचालय से आच्छादित कर दिया गया

शेखपुरा : जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंड का माफो ग्राम पंचायत सोमवार को खुले से शौच मुक्त यानी ओडीएफ हो गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने पंचायत में आयोजित एक समारोह में इस आशय की घोषणा की और मुखिया के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया. जिलाधिकारी ने इन सभी को इस स्वच्छता के अलख को जलाये रखने का आह्वान किया. समारोह में शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी, डीडीसी निरंजन कुमार झा, बीडीओ रामबाहुदर, कृषि पदाधिकारी गेनौरी राम, मुखिया सुनैना देवी, स्वच्छता समन्वयक रंजीत कुमार अिाद मौजूद थे.
इस अवसर पर पंचायत की आम सभा का आयोजन कर सभी लोगों ने खुले में शौच नहीं जाने का संकल्प लिया. जिला स्वच्छता समन्वयक रंजीत कुमार ने बताया कि माफो ग्राम पंचायत के कुल 2109 घरों को शौचालय से आच्छादित कर दिया गया है. इस पंचायम में पहले से 1500 शौचालय बने थे तथा 474 नये शौचालय का निर्माण कराया गया. जिला प्रशासन द्वारा 155 जीर्ण-शीर्ण शौचालयों को काम लाकय भी बनाया गया. इस पंचायत को ओडीएफ करने में ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ-साथ जीविका दीदी का भी बड़ा योगदान है. स्वच्छता को लेकर आयोजित इस समारोह में ग्राम पंचायत के लोग काफी उत्साहित दिख रहे थे. उन्होंने बताया कि मार्च माह के अंत तक जिले के कम से कम 20 पंचायतों को ओडीएफ कर दिया जायेगा और जल्द ही पूरा जिला ओडीएफ बन जायेगा. माफो पंचायत के बाद अब अरियरी प्रखंड के सनैया, शेखपुरा के कैथवां और महसार तथा शेखोपुरसराय के अंबारी और महब्बतपुर ग्राम पंचायत केा ओडीएफ करने का कार्यक्रम बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें