शेखपुरा : झारखंड के रांची से नाबालिग को भगाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. झारखंड पुलिस ने इस मामले में एक युवक सोनू कुमार को कोरमा थाना क्षेत्र के घाट कोसुम्भा गांव से हिरासत में लिया. वहीं इस मामले में नाबालिग को निकटवर्ती लखीसराय के वीरूपुर से बरामद कर लिया है. इस मामले में लखीसराय और शेखपुरा पुलिस भी मदद कर रही थी.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक 11 मार्च को होली के अवसर पर नाबालिग को भगा कर वीरूपुर में रखे हुए था और खुद पुलिस से बचते-बचाते कभी वीरूपुर तो कभी अपने ननिहाल में छिप कर रह रहा था. नाबालिग के पिता द्वारा इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मोबाइल सहित अन्य स्रोतों से दोनों को खोज निकाला. उधर इस मामले में क्षेत्र के लोग प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं.