12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

144 लाभुकों को मिलेगा आवास योजना का लाभ

आवास योजना में 15 लोगों को मिली प्रथम किस्त की राशि शेखपुरा : लंबे अंतराल से पक्के आशियाने की आश जोड़ रहे शहरी लाभुकों को अब जल्द ही लाभ मिल सकेगा. इस दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी 27 वार्डों के 144 लाभुकों के अरजी को स्वीकृति मिल गयी है. जबकि इन लाभुकों […]

आवास योजना में 15 लोगों को मिली प्रथम किस्त की राशि

शेखपुरा : लंबे अंतराल से पक्के आशियाने की आश जोड़ रहे शहरी लाभुकों को अब जल्द ही लाभ मिल सकेगा. इस दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी 27 वार्डों के 144 लाभुकों के अरजी को स्वीकृति मिल गयी है. जबकि इन लाभुकों में सजगता दिखाते हुए जरूरी दस्तावेज ससमय जमा कराने वाले 15 लोगों को खाते में राशि भुगतान करने की कार्रवाई किया गया है. कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इन 15 लाभुकों को योजना का प्रथम किस्त 50-50 हजार रुपये को बैंकों के माध्यम से भुगतान किया गया है. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस योजना में सभी 144 आवेदन प्राप्त हुए थे.
इन आवेदनों को विभाग द्वारा स्वीकृति दी गयी थी. इस योजना का लाभ के लिए एलपीसी, लगान रसीद, केवाला एवं शपथ पत्र जमा कराना था. इन दस्तावेजों को जमा करने वालों में 31 लाभुकों की फाइनल सूची तैयार की गयी है. इस योजना के तहत सरकार विभिन्न स्तर पर निर्माण कार्य के लिए चरणबद्ध तरीके से दो लाख रुपये का भुगतान किया जाना है.
इस योजना में दो कमरा एक किचेन, शौचालय और स्नान घर का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें