कार्रवाई. मुख्य सरगना फरार, शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की चार माह से थी नजर
Advertisement
विदेशी शराब के साथ कारोबारी को पकड़ा
कार्रवाई. मुख्य सरगना फरार, शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की चार माह से थी नजर शेखपुरा : शहर के लालबाग मोहल्ले में अवैध रूप से विदेशी शराब के चल रहे कारोबार पर कई माह से नजर गड़ाये शेखपुरा पुलिस ने आखिरकार सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल की. इस कामयाबी में शेखपुरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार […]
शेखपुरा : शहर के लालबाग मोहल्ले में अवैध रूप से विदेशी शराब के चल रहे कारोबार पर कई माह से नजर गड़ाये शेखपुरा पुलिस ने आखिरकार सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल की. इस कामयाबी में शेखपुरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कारोबार का मुख्य सरगना व मुहल्ले का ही मील मालिक की तलाश में पुलिस जुट गयी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की गिरफ्तार युवक सूटकेश में ही शराब रखकर होम डिलीवरी करता था. जब पुलिस ने दबोचा तो युवक ने कहा कि कई महीनों से बेरोजगार था इसलिए इस धंधे को अपनाया.
दरअसल सोमवार की दोपहर सदर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर लालबाग मुहल्ले में छापामारी कर धर्मेंद्र कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया.इस युवक के घर में पहले तो कहीं कुछ नही मिला परंतु घर के एक कोने में रखी काफी पुरानी अटैची को जब खोला गया तो पुलिस दंग रह गयी और अटैची शराब की बोतल से भरी थी. गिरफ्तार युवक सुटकेश में रखकर ही शराब की होम डिलीवरी करता था. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह मुहल्ले के ही राजकुमार साव के लिए काम करता था. जो सुरेश साव के घर में किराये का रूम लेकर उसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहा था.
गोदाम में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब को भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुटकेश से पुलिस ने आरएस शराब का 3 बड़ा बोतल तथा 3 छोटा,(हाफ) बोतल शराब को बरामद किया है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर एक गोदाम में छापामारी कर आर एस का 15 बड़ा बोतल तथा 28 छोटा(हाफ) बोतल को भी जब्त कर लिया है.यह सभी झारखंड का ब्रांड का शराब बताया गया है. पूछताछ के क्रम में युवक ने मुख्य सरगना का नाम राजकुमार साव बताया है. राजकुमार साव पेशे से तो मील संचालक है परंतु शराब कारोबार में उसकी बढ़चढ़कर भागीदारी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शशि भूषण प्रसाद ,राम भजन सिंह ,रवि के अलाबे सशस्त्र पुलिस बल इस अभियान में शामिल थे.
लालबाग के शराब कारोबार पर पुलिस चार माह से रख रही थी नजर : सूबे में शराब बंदी के वाद भी जिले में शराब का कला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस कारोबार में माफियाओं के द्वारा होम डिलीवरी के जहां ग्राहकों को सुविधा प्रदान कर रहा है.वही दूसरी ओर पचास प्रतिशत मुनाफे के इस कारोबार में माफिया झारखंड और पश्चिम बंगाल की शराब मंगाते है.इसके वाद पांच सौ की बोतल होम डेलिवरी चार्ज जोड़ कर बारह सौ रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता.होम डेलिवरी के लिए स्कूली बच्चो का भी इस्तेमाल किया जाता है और इसके एवज में प्रति बोतल शराब दो सौ रुपये का चार्ज दिया जाता है .इस खेल में बुरे फंसे धर्मेन्द्र के बयान से यह भी साफ़ है की शराब माफिया बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फास कर इस काले कारोबार में झोंक देते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement