मुहिम. कार्य के सुचारु संपादन के लिए टास्क फोर्स गठित
Advertisement
17 मिलों में धान की कुटाई
मुहिम. कार्य के सुचारु संपादन के लिए टास्क फोर्स गठित शेखपुरा : जिले के 17 मिलों में धान की खरीद से प्राप्त धान की कुटाई कर चावल तैयार किया जायेगा. जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर राज्य खाद्य निगम के साथ मिल कर सहकारिता विभाग द्वारा इन राइस मिलों के साथ पैक्सों को जोड़ा है. […]
शेखपुरा : जिले के 17 मिलों में धान की खरीद से प्राप्त धान की कुटाई कर चावल तैयार किया जायेगा. जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर राज्य खाद्य निगम के साथ मिल कर सहकारिता विभाग द्वारा इन राइस मिलों के साथ पैक्सों को जोड़ा है. चावल तैयार करने के इस कार्य के सुचारू संपादन के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मिल मालिक इस संबंध में एकरारनामा भी करेंगे.
राइस मिल – पैक्स, व्यापार मंडल
पानी राइस मिल, मेहुस – माफो, कटारी, गवय, गंगौर, कसार
मां भगवती राइस मिल कैथवां – शेखपुरा
सत्यम इंटरप्राइजेज सर्वा – सर्वा
मां काली राइस मिल, रसलपुर – कटारी, गवय
राधे राइस मिल, कैथवां – सियानी
शिव शंकर राइस मिल हुसैनाबाद – अरियरी
शिव शक्ति राइस मिल हथियावां – कोसरा, बरबीघा व्यापार मंडल
एस.के.एस एग्रो बिहटा – पचना, औंधे, लोदीपुर
महादेव राइस मिल जयमंगला – चकंदरा, भदौसी, पानापुर, चेवाड़ा, गगरी
महावीर राइस मिल गंगौर – माफो अवगिल, चाड़े, भदौसी, गंगौर, मेहुस, लोहान, कटारी, कुटौत, चेवाड़ा, छठियारा, पांची, कोसरा, सियानी
मां काली राइस मिल – पैन, औंधे, विमान, अरियरी, चकंदरा, लोहान, मोहब्बतपुर, सनैया, कोसुम्भा, लोदीपुर, कोसरा, गंगरी
लहना पैक्स राइस मिल – लहना, चेवाड़ा, छठियारा, चंकदरा, सियानी
चोढ़ दरगाह पैक्स राइस मिल – चोरवर, चोढ़ दरगाह, विमान, पचना, कसार
जय माता दी राइस मिल तेउस – तेउस, जगदीशपुर, सामस, कुटौत, पांची, बेलाव, अंबारी, मोहब्बतपुर, ओनामा, केवटी, सामस, पांक
कुमार राइस मिल मिशन चौक – चरूआवां, केवटी
श्री राजन राइस मिल, सिरारी – मेहुस, अवगिल, चाड़े, कारे, औंधे, नीमी, लोहान, सनैया, पांक, सामस, चरूआवां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement