शेखपुरा के सभी सीओ से मांगा स्पष्टीकरण
Advertisement
राजस्व उगाही में सुस्ती पर कार्रवाई
शेखपुरा के सभी सीओ से मांगा स्पष्टीकरण शेखपुरा : राजस्व उगाही में लक्ष्य से काफी नीचे रहने को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है. साथ ही लक्ष्य से कम राजस्व उगाही वसूलने वाले कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों के खिलाफ विभाग को सूचित करने की चेतावनी भी दी गयी है. अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा बुधवार को […]
शेखपुरा : राजस्व उगाही में लक्ष्य से काफी नीचे रहने को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है. साथ ही लक्ष्य से कम राजस्व उगाही वसूलने वाले कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों के खिलाफ विभाग को सूचित करने की चेतावनी भी दी गयी है. अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा बुधवार को जिले में राजस्व उगाही करने वाले विभागों के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. वित्तीय वर्ष को समाप्ति निकट आते ही राजस्व उगाही की समीक्षा को लेकर प्रशासन के तेवर सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि राजस्व समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता ने बिजली और वाणिज्यकर पदाधिकारी की कड़ी फटकार लगायी तथा लक्ष्य से काफी कम वसूली
पर नाराजगी प्रकट की तथा वित्तीय वर्ष के बचे दिनों में कार्य योजना तैयार कर लक्ष्य प्राप्त करने की सलाह दी. साथ ही ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखने की भी चेतावनी दी. बैठक में जिले के सभी अंचलाधिकारी को अपर समाहर्ता के कोप का भाजन बनना पड़ा. अपर समाहर्ता ने लक्ष्य के बहुत नीचे रहने पर सभी अंचलाधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया तथा इस सुस्ती के कारण के बारे में जानकारी मांगी. संतोषनजक जवाब नहीं पाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.अपर समाहर्ता ने भू-राजस्व बढ़ाने के के कई उपाय भी अंचलाधिकारी को बताये.माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित तौर पर हल्का कर्मचारियों के साथ बैठक करना तथा भू-आदि लेखों के अद्यतीकरण के टिप्स दिये. साथ ही मासिक तौर पर एक रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement