27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति की जांच शुरू

शेखपुरा : मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना के तहत वितरित की गयी राशि की जांच शुरू कर दी गयी है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग के मैट्रिक पूर्व के स्कूली बच्चों के छात्रवृत्ति राशि में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी. यह जांच वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान वितरण के […]

शेखपुरा : मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना के तहत वितरित की गयी राशि की जांच शुरू कर दी गयी है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग के मैट्रिक पूर्व के स्कूली बच्चों के छात्रवृत्ति राशि में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी. यह जांच वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान वितरण के बारे में सूचित किया गया है. यह छात्रवृत्ति राशि कल्याण

विभाग द्वारा स्कूलों को उपलब्ध
कराया गया था. सरकार के निर्देशों के आलोक में यह जांच शुरू कर दी गयी है. सरकार द्वारा जांच दल का गठन किया गया था.
अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा की अध्यक्षता में वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन को इस समिति का सदस्य बनाया गया. कई विद्यालयों द्वारा फर्जी छात्र-छात्राओं का नामांकन दिखा कर अतिरिक्त छात्रवृत्ति राशि के आवंटन की मांग करना तथा जिला कल्याण विभाग द्वारा उसी के अनुसार राशि जारी कर देने की शिकायत प्राप्त हुई थी.
इसके अलावा यह भी शिकायत प्राप्त हुई थी कि छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय के बैंक खाते में भेजे जाने के बदले व्यक्ति विशेष के बैंक खाते में राशि भेजी गयी, परंतु इस गंभीर विषय पर जांच का काम तीन माह बाद शुरू होने से लोगों को आ›र्य हो रहा है.
जिलाधिकारी द्वारा सरकार के निर्देशों के आलोक में में अक्तूबर के अंतिम दिनों में ही कमेटी का गठन कर दिया गया था और उसे विषय वस्तु देते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया था, ताकि इस मामले के दोषी पर कार्रवाई की जा सके. परंतु तीन माह बाद यह जांच शुरू होने से इसके परिणाम को लेकर आम लोगों के मन में आशंका को जन्म दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें