बरबीघा : आदर्श समाज व राष्ट्र के निर्माण में चरित्रवान नागरिकों की अनिवार्य आवश्यकता है. आचरण और चरित्र का निर्माण सुंदर शिक्षा से ही संभव है. ऐसे नागरिकों से निर्मित समाज में स्वत: अपराध का समूल विनाश हो जाता है. उक्त बातें जिले के पुलिस कप्तान राजेंद्र कुमार भील ने शनिवार को स्थानीय प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव के उपलक्ष पर कार्यक्रम शुभारंभ के पश्चात उपस्थित सैकड़ों
अभिभावकों छात्र छात्राओं एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच अपने संबोधन में कही. कार्यक्रम का शुभारंभ उनके साथ कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी रंजन कुमार, निजी विद्यालय एवं छात्र कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार, प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एवं बीडीओ डॉ राघवेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया.
विद्यालय का प्रतिवेदन प्राचार्य अरविंद मानव ने प्रस्तुत किया जबकि खुशी, आकृति, पम्मी चित्र के द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना एवं शुभम, संजीव, निवास, अंकित आदि के द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के बाद विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सुमित, अमरदीप, प्रणव, सौरव आदि के राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत वंदे मातरम की नृत्य-नाटिका पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. वहीं पम्मी, खुशी, अंजलि, मानवी के लहू-लहूर गीत पर लोग वाह-वाह कर उठे. आओ सुनाएं प्यार की एक कहानी आदि गीतों पर लोग झूम उठे. एसपी राजेंद्र कुमार भील के द्वारा विद्यालय के लालो पांडे मेधा छात्रवृत्ति सम्मान में प्रथम पुरस्कार विजेता विद्यालय के छात्र ऋषि कुमार, द्वितीय विजेता अमित राज, तृतीय विजेता गौरव कुमार को मोमेंटो एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य द्वारा गाई ग़ज़ल हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह पर लोग वाह-वाह कर उठे.