एकंगरसराय : बिहार में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. यही कारण है कि आज बिहार के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित किया है. उक्त बातें शनिवार को शिवम एडुकेशन स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कही. श्री कुमार ने कहा कि जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. उस समय एक लाख 95 हजार छात्राएं नवम वर्ग में पढ़ती थी, लेकिन सरकार की उन्मुखी योजना, साइकिल व पोशाक चलाये जाने के बाद अब नवम वर्ग में आठ लाख 15 हजार छात्राएं पढ़ रही है.
इस अवसर पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सूबे में विकास तेजी से हो रहा है. विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक चंद्रसेन प्रसाद, राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव, संतोष यादव, प्रमुख मनोरमा देवी, सुभाष कुमार सिन्हा, सतीश कुमार, डायरेक्टर अजीत कुमार, भीम भवानी पांडेय, अमित कुमार, सुबोध यादव, भूपेंद्र सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने की.