शेखपुरा : अतिक्रमण के खिलाफ शहर में चलाये जा रहे प्रशासनिक मुहिम में नगर परिषद द्वारा बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर टेंपो पड़ाव चिह्नित करने के साथ-साथ उसे व्यवस्थित करने की कार्रवाई की गयी. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, सिटी मैनेजर अवधेश प्रसाद सिंह के अलावे बड़ी तादाद में सुरक्षा बल थे मौजूद थे. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि शहर के दल्लू चौक स्थित हाइमास्ट लाइट के समीप कटरा बाजार, स्टेशन रोड एवं अरियरी के हुसैनाबाद रोड से आने वाली टेंपो के लिए पड़ाव की व्यवस्था की गयी है.
जबकि भोजडीह रोड से आने वाले टेंपो के पड़ाव के लिए उसी रोड चौक से सटे सड़क के उत्तर दिशा में खाली जमीन को व्यवस्थित किया गया. बुधवार को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलते हुए बड़ी संख्या में एल्वेस्टर, ठेला और अन्य सामग्रियों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ फुटपाथी कारोबारियों को भी व्यवस्थित करने का पहल किया गया है. नगर प्रशासन के द्वारा तैयार मापदंडों के तहत अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने में सहयोग नहीं करेंगे तो कार्यवाही जारी रहेगा. बुधवार को ही परिवहन अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने भी चौक चौराहों पर एमवीआइ के साथ गहन छापेमारी की.