14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथियों ने जाम की सड़क

विरोध. अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ जताया विरोध जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी शेखपुरा : नगर परिषद के सभी मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहे प्रशासनिक अभियान को लेकर आखिरकार फुटपाथियों ने बुधवार किसान मोर्चा खोल दिया. इस दौरान आक्रोशित फुटपाथी कारोबारियों ने शहर के बंगाली पर स्थित मुख्य सड़क […]

विरोध. अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ जताया विरोध

जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
शेखपुरा : नगर परिषद के सभी मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहे प्रशासनिक अभियान को लेकर आखिरकार फुटपाथियों ने बुधवार किसान मोर्चा खोल दिया. इस दौरान आक्रोशित फुटपाथी कारोबारियों ने शहर के बंगाली पर स्थित मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया. सड़क मार्ग पर सब्जी व फल से लदे हुए ठेले को लगा कर आवागमन बाधित किया व आगजनी कर जमकर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर फुटपाथी कारोबारी श्रवण कुमार,रंजन कुमार,शशि भूषण प्रसाद,राकेश कुमार,रंजन कुमार,अनिल महतो,दिलीप कुमार, सल्लू मियां की समेत बड़ी तादाद में जुटे फुटपाथी कारोबारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिनों से चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं. आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर अधिकारी और कर्मी गरीब कारोबारियों के फल-सब्जी के साथ-साथ नगदी रुपए भी लेकर जा रहे हैं. शेखपुरा के बाजार के मुख्य सड़क मार्गों पर सिर्फ फुटपाथी ही अतिक्रमणकारी नहीं है बल्कि उन सड़कों पर स्कूल वैन,पेयजल आपूर्ति करने वाले कारोबारियों के वाहन के साथ-साथ सड़कों पर मोटरसाइकिल कार एवं अन्य लग्जरी वाहनों अवैध पड़ाव के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. उन्होंने कहा कि अधिकार का अतिक्रमण के नाम पर जिस तरह से लूटपाट की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. उसमें अब तक कारोबारियों का लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. बाजार में आर्थिक मंदी के साथ साथ लूटपाट की स्थिति को झेल रहे फूटपाती कारोबारी का जीना दुर्लभ हो गया है. फुटपाथ को बिना व्यवस्थित किए प्रशासन का ये कारवाई गैर-जिम्मेदाराना तो है ही साथ ही गरीब विरोधी भी है. आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि अगर अतिक्रमण हटाने का यही स्वरुप बरकरार रहा तब निश्चित तौर पर प्रशासनिक कार्यवाही को रोकने के लिए सड़क पर चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें