शेखपुरा : नगर परिषद के सभी मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहे प्रशासनिक अभियान को लेकर आखिरकार फुटपाथियों ने बुधवार को किसान मोर्चा खोल दिया. इस दौरान आक्रोशित फुटपाथी कारोबारियों ने शहर के बंगाली पर स्थित मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया.
Advertisement
अधिकारियों पर पथराव एक जवान हुआ जख्मी
शेखपुरा : नगर परिषद के सभी मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहे प्रशासनिक अभियान को लेकर आखिरकार फुटपाथियों ने बुधवार को किसान मोर्चा खोल दिया. इस दौरान आक्रोशित फुटपाथी कारोबारियों ने शहर के बंगाली पर स्थित मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया. सड़क जाम तोड़वाने गये प्रशासनिक टीम […]
सड़क जाम तोड़वाने गये प्रशासनिक टीम पर सड़क जाम कर रहे लोगों ने पथराव किया़ इस दौरान सुरक्षा कार्य में तैनात एक जवान जख्मी हो गया. सड़क मार्ग पर सब्जी और फल से लदे हुए ठेले को लगा कर आवागमन बाधित किया एवं आगजनी कर जमकर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगो को समझाने मौके पर एसडीएम सुबोध कुमार,एसडीपीओ अमित शरण,बीडीओ सुनील कुमार समेत नगर कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार,उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार समेत अन्य लोग पहुंचते थे
अधिकारियों की टीम को देखते ही मौके पर सड़क जाम कर रहे लोगों ने पथराव शुरु कर दिया वही जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाकर्मियों ने पथराव कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ कर भगा दिया . इस मौके पर फुटपाथी कारोबारी श्रवण कुमार रंजन कुमार शशि भूषण प्रसाद राकेश कुमार रंजन कुमार अनिल महतो दिलीप कुमार सल्लू मियां की समेत बड़ी तादाद में जुटें फुटपाती कारोबारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिनों से चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं.आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर अधिकारी और कर्मी गरीब कारोबारियों के फल-सब्जी के साथ-साथ नगदी रुपए भी लेकर जा रहे हैं. धर अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे कार्यवाही के पूर्व में भी प्रचार-प्रसार कराया गया था लेकिन कुछ असामाजिक तत्व विधि व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं.
लेकिन प्रशासनिक महातमा वैसे लोगों को चिन्हित कर अपनी कार्यवाही जारी रखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement