12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान अधिकारियों पर पथराव, एक जवान जख्मी

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में नगर परिषद के सभी मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहे प्रशासनिक अभियान को लेकर आखिरकार फुटपाथियों ने बुधवारको मोर्चा खोल दिया. इसीकड़ीमें आक्रोशित फुटपाती कारोबारियों ने शहर के बंगाली पर स्थित मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया. इसी दौरान सड़क जाम तोड़वाने […]

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में नगर परिषद के सभी मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहे प्रशासनिक अभियान को लेकर आखिरकार फुटपाथियों ने बुधवारको मोर्चा खोल दिया. इसीकड़ीमें आक्रोशित फुटपाती कारोबारियों ने शहर के बंगाली पर स्थित मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया. इसी दौरान सड़क जाम तोड़वाने गए प्रशासनिक टीम पर सड़क जाम कर रहे लोगों ने पथराव किया.जिसमें सुरक्षा कार्य में तैनात एक जवान जख्मी हो गया.

प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने सड़क मार्ग पर सब्जी और फल से लदे हुए ठेले को लगा कर आवागमन बाधित किया. आगजनी कर जमकर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने मौके पर एसडीएम सुबोध कुमार, एसडीपीओ अमित शरण, बीडीओ सुनील कुमार समेत नगर कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार, उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार समेत अन्य लोग पहुंचे. अधिकारियों की टीम को देखते ही मौके पर सड़क जाम कर रहे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने पथराव कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ कर भगा दिया. इसके साथ ही वहां सड़क मार्ग पर लगाए गए ठेलें एवं सामग्रियों को भी जब्त कर लिया. इस मौके पर फुटपाथी कारोबारी श्रवण कुमार, रंजन कुमार शशि भूषण प्रसाद, राकेश कुमार, रंजन कुमार, अनिल महतो, दिलीप कुमार, सल्लू मियां समेत बड़ी तादाद में जुटें फुटपाती कारोबारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिनों से चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाईकेदौरान अधिकारी और कर्मी पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं.

आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर अधिकारी और कर्मी गरीब कारोबारियों के फल-सब्जी के साथ-साथ नगदी रुपये भी लेकर जा रहे हैं. शेखपुरा के बाजार के मुख्य सड़क मार्गों पर सिर्फ फूटपाती ही अतिक्रमणकारी नहीं है बल्कि उन सड़कों पर स्कूल भेन पेयजल आपूर्ति करने वाले कारोबारियों के वाहन के साथ-साथ सड़कों पर मोटरसाइकिल कार एवं अन्य लग्जरी वाहनों अवैध पड़ाव के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है.

उन्होंने कहा कि अधिकार का अतिक्रमण के नाम पर जिस तरह से लूटपाट की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. उसमें अब तक कारोबारियों का लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. बाजार में आर्थिक मंदी के साथ साथ लूटपाट की स्थिति को झेल रहे फूटपाती कारोबारी का जीना दुर्लभ हो गया है.

इधर अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे कार्यवाही के पूर्व में भी मायकिंग से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया था लेकिन इसके बावजूद कुछ असमाजिक तत्व फुटपाथियों की आड़ में विधि व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं.हालांकि प्रशासनिक महकमा वैसे लोगों को चिन्हित कर अपनी कार्यवाही जारी रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें