शेखपुरा : वर्ष 2016 के यादगार पलों को विदा करने के साथ आज नए वर्ष 2017 के आगाज को भी यादगार बनाने के लिए बच्चे बूढ़े और जवान तत्पर दिख रहे हैं. नए साल को यादगार बनाने के लिए जिले के तमाम पिकनिक स्पॉट पार्क होटल एवं प्राचीन स्थलों पर लोगों ने अपनी तैयारी शनिवार को अंतिम रूप दिया.
जिले में पिकनिक स्पॉट के रूप में खास पहचान रखने वाले गिरिहिंडा पहाड़ पर भी पिछले कई सालों से बंद पड़े कैंटीन को शनिवार के दिन है चालू किया गया. कैंटीन संचालक शंकर प्रसाद ने बताया कि गिरिहिंडा पहाड़ के मनोरम और ऐतिहासिक स्थल पर उन्हें अपने कारोबार से काफी उम्मीदें हैं. वहीं दूसरी ओर पिकनिक स्पॉट के रूप में मटोखर दह श्यामा सरोवर पार्क खांड पर पहाड़ी के अलावे पर्यटनस्थल सामस धाम अरघौती पोखर पर भी शनिवार से चहल पहल तेज हो गई है. नए साल की दस्तक को लेकर जहां युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है
वही पिकनिक स्पॉट से लेकर पर्यटनस्थल और जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी मुस्तैदी देखी जा रही है. साल 2017 को जिले के नई और युवा पीढ़ी खास बनाने के लिए शनिवार को बाजारों में खरीदारी करते दिखे. इसके साथ ही नए वर्ष में अपनी मनोकामनाओं को लेकर सैकड़ों लोग झारखंड के देवघर के लिए भी रवाना हुए. जिले में पर्यटन स्थल के शौकीन पड़ोसी जमुई जिले के भीमबांध जंगल के लिए भी बड़ी तादाद में रवाना हुए.
झूले और तारा माची से सजा पार्क
नए वर्ष के उत्साह को लेकर जिले के श्यामा सरोवर पार्क को भी खास तौर पर सजाया गया है. यहां मिकी माउस तारा माची के साथ-साथ कई तरह के झूले को लगाकर आकर्षण का मुख्य केंद्र बनाया गया है. जिले में मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी श्याम सरोवर पार्क के रंगरोगन से लेकर वोटिंग तक की सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया था. इसी कड़ी में इसका लाभ नए वर्ष में आम लोगों को भी मिल सकेगा. श्याम सरोवर पार्क में संभावित भीड़ को देखते हुए एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन की तैयारी जोरों पर है.
वहीं दूसरी ओर वहां तरह तरह के व्यंजन के कारोबारी चार्ट गोलगप्पा एवं चाइनीस फूड के साथ-साथ कई दुकान लगाने की भी तैयारी कर रहे हैं. नए वर्ष में श्यामा सरोवर आने बालों को वोटिंग की भी सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
मुख्य पिकनिक स्पॉट गिरिहिंडा पहाड़ है बदहाल
पर्यटन की असीम संभावनाएं को अपने सीने में संजोए शेखपुरा जिले का मुख्य पिकनिक और पर्यटन स्थल गिरिहिंडा का पहाड़ आज बदहाल अवस्था में है. करीब एक दशक पूर्व इस जिले की बागडोर वर्तमान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के हाथों में थी. तत्कालीन डीएम के रूप में आनंद किशोर और पूर्व एमएलसी बद्री नारायण लाल के पहल अकादमी से गिरिहिंडा पहाड़ पर सड़क मार्ग निर्माण पहाड़ी चोटी पर पानी की व्यवस्था से लेकर फब्बारा लाईटिंग से लेकर झूले की व्यवस्था की गई थी. हालांकि इसके बाद भी वहां पर्यटकों को रिझाने के लिए जीर्णोद्धार के कुछ काम किए गए.
इस पहाड़ी भूखंड पर शेखपुरा के अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार ने अपने निजी पहल अकादमी से बोरिंग करवाकर उच्च क्षमता का मोटर लगवाकर पानी की समस्या को सदा के लिए समाप्त कर दिया. लेकिन आज उक्त पहाड़ी भूखंड की स्थिति काफी दयनीय है. यहां सौन्दर्य कारण की योजनाएं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गई है.
आलम यह है के फब्बारे लाइटिंग का तो अस्तित्व ही समाप्त हो गया लेकिन झूले भी जीर्ण सिर्ण अवस्था में पड़े हैं. झाड़ी और जंगली पेड़ पौधों से भी स्थिति अस्त व्यस्त बना हुआ है. नए साल में पिकनिक स्पॉट के रूप में इस मुख्य पर्यटन स्थल पर कोई कार्य नहीं करवाने से जिलेवासियों में खासी नाराजगी है. इस बावत शेखपुरा छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार नगर अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने नगर प्रशासन से तत्काल पहाड़ी चोटी पर पार्क निर्माण के साथ-साथ सौंदर्यकरण योजनाओं को क्रियान्वित करने की मांग की है.