मुहिम. शेखपुरा की निश्चय यात्रा में सीएम का भव्य स्वागत, 2017 तक सभी घरों तक पहुंचेगी बिजली
सात निश्चयों से बदलाव की क्रांति
शेखपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे की महागंठबंधन सरकार अपने सात निश्चय के वादों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी अभियान में आज गांव-गांव निश्चय यात्रा भी किया जा रहा है.
शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बेलदारी टोला में सात निश्चय की चार योजनाओं का जायजा लेकर उद्घाटन करने आये मुख्यमंत्री ने यह भी कहा के आम लोगों को मिलने वाला पेयजल गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. इसके लिए हर पेय जल स्रोतों की जांच कराने के साथ ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर आबादी को शुद्ध पानी देने का काम किया जा रहा है. शेखपुरा फ्लोराइड प्रभावित एरिया होने के कारण यहां फ्लोरोईड ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर लोगों को शुद्ध पेयजल हर घर नल योजना के जरिये साकार किया जा रहा है. मौके पर पीएचडी के वरीय अधिकारी अशोक कुमार को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा के दूषित जल को ट्रीटमेंट करने के बाद निकलने वाले फ्लोराइड का भी इस्तेमाल निर्माण कार्यों में किया जा सकता है.
निश्चय यात्रा पर शेखपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुरक्षा बटालियन की सलामी ली इसके बाद चेवाड़ा के बेलदारी टोला में भ्रमण कर जायजा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बेलदारी टोला में फ्लोराइड ट्रीटमेंट जलापूर्ति प्लांट का निरीक्षण किया. इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि प्रति घंटा आठ हजार लीटर पानी ट्रीटमेंट करने की क्षमता वाले मिनी प्लांट के लिए दस हजार लीटर का टंकी लगाया गया है. इस ट्रीटमेंट प्लांट से बेलदारी टोला के सभी परिवारों के हर घर में नल का शुद्ध जल आपूर्ति हो सकेगा.
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद योजनाओं का उद्घाटन किया. इस आयोजन के मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार हर घर बिजली पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है आने वाले 2017 तक हर बसावट के घरों तक बिजली पहुंचाई जायेगी़ सात निश्चय में इन योजनाओं के अलावा बिहार सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अब व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है.
कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम अगले पड़ाव पर लखीसराय पहुंचे. इस कार्यक्रम के मौके पर जदयू के संसदीय कार्यमंत्री श्रवन कुमार,जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन, सिंह क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी बरबीघा के कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह के अलावे पार्टी नेता अंजनी सिंह प्रमोद चंद्रवंशी साकेत सिंह राजद नेता शंभू कुमार यादव जिला अध्यक्ष साधु शरण सिंह लट्टू यादव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शिवली यादव सतीश कुमार विद्यार्थी डॉ.संतोष भोला मुखिया आलोक मुखिया दयानंद चौधरी जिला अधिकारी दिनेश कुमार एसपी राजेंद्र कुमार भील समेत अन्य लोग मौजूद थे.
राजगीर प्रवास के दौरान जदयू नेताओं का जमघट
बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन दिवसीय निश्चय यात्रा में जिले के जदयू नेता से लेकर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के नजर में अपने को बेहतर दिखाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री के राजगीर प्रवास के दौरान सुबह से ही जदयू नेता व कार्यकर्ता जमघट लगाये रहते हैं. इन नेताओं दिली ख्वाहिश रहती है कि मुख्यमंत्री की नजरें इनायत पड़ जाय.
मुख्यमंत्री सुबह-सुबह राजगीर परिसदन में नेताओं से मिल भी लेते हैं और उनका अभिवादन भी स्वीकार भी करते हैं. पिछले दो दिनों से सुबह शाम राजगीर सर्किट हाउस इन नेताओं व कार्यकर्ताओं से गुलजार रहता है. गुरुवार को बिहारशरीफ के पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री की चेतना सभा में भी जिले के जदयू नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों को सभा में ले जाकर अपनी शक्ति को प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन इस सभा में सबसे ज्यादा प्रभाव डालने में बिहारशरीफ नगर जदयू के उपाध्यक्ष मनोज कुमार तांती कामयाब रहे.मुख्यमंत्री ने भी मनोज कुमार तांती के साथ जिले से आये सैकड़ों पान -स्वॉसी बुनकर समाज को देखकर प्रभावित हुए. तांती जिस वक्त अपने समाज के जुलूस के नेतृत्व करते हुए सभास्थल जा रहे थे उसी वक्त सीएम का काफिला सभास्थल की ओर जा रहा था. मुख्यमंत्री ने भी श्री तांती के विशाल जुलूस को देखा. तांती ने सभास्थल पर मुख्यमंत्री को बुके देकर उनका अभिवादन किया.
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने भी उनका कुशल क्षेम भी पूछा. तांती ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले के पूरा पान स्वॉसी उनके साथ है और उनके साथ निश्चय कार्यक्रम में काफी प्रभावित है.उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे पार्टी की मजबूती के लिए वे हर दायित्व को निर्वहण को तैयार हैं.