21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा में 3 घंटे अपराधियों का तांडव, रेलवे फाटक बंद कर दिया बड़ी घटना को अंजाम

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के शहपुर सड़क मार्ग स्थित कुसुंभा रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन को बंधक बनाकर हथियार से लैस दर्जन भर अपराधियों ने दर्जनों वाहनों से लाखों की लूट को अंजाम दिया.सोमवारको देर रात अपराधियों ने रेलवे गुमटी पर हमला बोलते हुए करीब 3 घंटे तक लूट की घटना को अंजाम दिया. […]

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के शहपुर सड़क मार्ग स्थित कुसुंभा रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन को बंधक बनाकर हथियार से लैस दर्जन भर अपराधियों ने दर्जनों वाहनों से लाखों की लूट को अंजाम दिया.सोमवारको देर रात अपराधियों ने रेलवे गुमटी पर हमला बोलते हुए करीब 3 घंटे तक लूट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में सबसे बड़ी विडंबना यह हैकि चंद दूरी पर स्थित कुसुम्भा की पुलिस सूचना के बाद भी सीमा क्षेत्र अरियरी थाना बताकर चुपचाप बैठी रही. इस घटना में लखीसराय जिले के पीड़ित गेटमैन वकील साव ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर ड्यूटी के दौरान जब वे देररात रेडियो पर समाचार सुन रहे थे, तभी हथियार से लैस अपराधी गुमटी के अंदर प्रवेश कर गये और बेरहमी से मारपीट करने लगे.

तीन घंटे तक की लूटपाट

पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने इस दौरान गुमटी में रखें जैकेट, नकदी, टॉर्चव मोबाइल समेत अन्य सामग्री भी लूट ली. साथ ही हाथ पैर बांध कर रेलवे के गुमटी के अंदर ही छोड़ दिया. इस दौरान रेलवे फाटक को लगा कर अपराधियों ने दोनों तरफ से आने वाले ट्रक ट्रैक्टर स्कॉर्पियो, बोलेरो, कार और बाइक सवार को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर लूटपाट की. करीब 3 घंटे तक चली लूट के इस घटना में अपराधियों ने नकदी जेवर और सामग्रियों के साथ लाखों की संपत्ति लूट ली. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के दौरान अपराधियों ने करीब आधा दर्जन चक्र गोलियां भी फायर की. लूट को अंजाम देने आये अपराधी पिस्टल और राइफल से लैस थे.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

इधर ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब अपराधी वहां से भाग चुके थे. इस घटना में दो पीड़ित वाहन संचालक एवं गेटमैन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिण अरियरी थाना का क्षेत्र है तथा उत्तर और पश्चिम कुसुंबा ओपी का क्षेत्र है.घटना को दोनों थाना क्षेत्रों में अंजाम दिया गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें