28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप लाइन में लीकेज से पानी के लिए तरसे लोग

पेयजल के लिए खांडपर स्थित चापाकल पर लगी भीड़. शेखपुरा : नगर परिषद क्षेत्र की आधी आबादी के समक्ष रविवार को पेयजल के लिए त्राहिमाम की स्थिति बनी रही.अहले सुबह से ही लोग चापाकल और कुआं पर दौड़ लगाने को विवश पेयजल के इस संकट की घडी में शहर के आम और खाश सभी परेशान […]

पेयजल के लिए खांडपर स्थित चापाकल पर लगी भीड़.

शेखपुरा : नगर परिषद क्षेत्र की आधी आबादी के समक्ष रविवार को पेयजल के लिए त्राहिमाम की स्थिति बनी रही.अहले सुबह से ही लोग चापाकल और कुआं पर दौड़ लगाने को विवश पेयजल के इस संकट की घडी में शहर के आम और खाश सभी परेशान दिखे.दरअसल पहाड़ी तलहट्टी में बसे इस आवादी में खांडपर ,कटरा बाजार,तरछा मोहल्ला के अलावे माहुरी टोला,गोलारोड,चांदनी चौक समेत शहर के पश्चमी इलाके मे बसे शहर की बड़ी आवादी को पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति को झेलना पड़ा. समाहरणालय के सामने पेयजल के पेयजल पाइप लाइन में बड़ा लीकेज होने के कारण रविवार को पानी की आपूर्ती ठप रही.पिछले चार दिनों से लीकेज की अनदेखी की गयी थी .जिसके कारण पेयजल की आपूर्ति को ठप करना पडा.
क्या कहते हैं अधिकारी
पाइप लाइन में लिकेज के कारण जलापूर्ति ठप रही है.अविलंब मरम्मत के लिए टीम को लगाया गया है.युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.जल्द ही जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, शेखपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें