लगभग 40 लाख का धान खरीद कर किसानों को रुपया देने के मामले में हुआ था मुकदमा
Advertisement
पैक्स अध्यक्ष व मिलर ने दी धमकी
लगभग 40 लाख का धान खरीद कर किसानों को रुपया देने के मामले में हुआ था मुकदमा शेखपुरा : एक साल पूर्व अरियरी के हजरतपुर मड़रो पंचायत में लगभग 25 किसानों का धान खरीद कर राशि डकारने वाले पैक्स अध्यक्ष और मिलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले किसानों को धमकी दिये जाने का मामला […]
शेखपुरा : एक साल पूर्व अरियरी के हजरतपुर मड़रो पंचायत में लगभग 25 किसानों का धान खरीद कर राशि डकारने वाले पैक्स अध्यक्ष और मिलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले किसानों को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है.
इस मामले में पीड़ित किसानों को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित किसानों ने एसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत किसान सुरेंद्र यादव, दिनेश कुमार,रामउचित प्रसाद,धर्मेंद्र कुमार,भोला यादव ने आरोप लगाया कि करीब 30 से 40 लाख रुपये धान खरीद की राशि नहीं भुगतान करने के मामले में जब लोक जन शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन दिया गया़ तब वहां से अपर समाहर्ता जवाहर प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए पैक्स अध्यक्ष और मिलर पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश के आलोक में दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया,
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उक्त आरोपियों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में अविलंब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब सामूहिक रूप से पंचायत के किसान निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन सौप कर गुहार लगायेंगे.
इस मामले में एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement