17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस व्यवस्था में आधार कार्ड की भूमिका अहम

ग्राहकों को जानकारी देते हैं बैंक के प्रबंधक. शेखपुरा : कैशलेस की अत्याधुनिक सेवा को जन जन तक पहुंचाने के लिए बैंक प्रबंधन ने पहल करनी शुरू कर दिया है़ अरियरी के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आईडीबीआई बैंक शाखा में शनिवार को ग्राहकों को आधार एनेबल बैंक ट्रांजेक्शन मशीन की अत्याधुनिक सेवा की जानकारी दी […]

ग्राहकों को जानकारी देते हैं बैंक के प्रबंधक.

शेखपुरा : कैशलेस की अत्याधुनिक सेवा को जन जन तक पहुंचाने के लिए बैंक प्रबंधन ने पहल करनी शुरू कर दिया है़ अरियरी के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आईडीबीआई बैंक शाखा में शनिवार को ग्राहकों को आधार एनेबल बैंक ट्रांजेक्शन मशीन की अत्याधुनिक सेवा की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक मशीन के जरिए आधार नंबर और अंगूठा का निशान लगाकर खाताधारी अपने खाते से राशि का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
शाखा प्रबंधक विकास चंद्रा ने बताया कि कैशलेस व्यवस्था में चुकी इस सेवा का विस्तार किया जाना है. उन्होंने यह भी कहा की बैंक प्रबंधन फिलहाल साढ़े तीन हजार खाता धारियों को बैंकिंग सेवा का लाभ दे रहा है. कैशलेस सिस्टम से जोड़ने के लिए बैंक प्रबंधन ने दिसंबर माह में 50 संस्थानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. जिसमें शेखपुरा के उषा पब्लिक स्कूल समेत 15 संस्थानों को एम पौश मशीन जरिए कैशलेस की इस सुविधा का लाभ दिया गया है. बैंक प्रबंधन संस्थानों को कैशलेस की सुविधा से जोड़ने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा.
इस मौके पर बैंक ग्राहक व पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार व्यवसाई रंजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें