कार्रवाई. दिलीप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा सरगना बच्चन, एक देशी कट्टा और 15 कारतूस के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
Advertisement
लूट की योजना बनाते दो बदमाश धराये
कार्रवाई. दिलीप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा सरगना बच्चन, एक देशी कट्टा और 15 कारतूस के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे हत्या लूट एवं डकैती के नौ संगीन मामलों में पहले भी पांच बार जेल जा चुके मास्टरमाइंड बच्चन यादव एक बार फिर पुलिस की सुशासन व्यवस्था को चुनौती देकर अपराध की योजना को […]
हत्या लूट एवं डकैती के नौ संगीन मामलों में पहले भी पांच बार जेल जा चुके मास्टरमाइंड बच्चन यादव एक बार फिर पुलिस की सुशासन व्यवस्था को चुनौती देकर अपराध की योजना को अंजाम देने निकला था. लेकिन अपराध के सरगना के संदिग्ध हरकतों की भनक शेखपुरा पुलिस को जैसे ही लगी उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया.
शेखपुरा : शहर के जमालपुर रोड में स्वर्णकार से लूट की घटना को अंजाम देने समेत नौ अपराधियों का सरगना बच्चन यादव और उसका सहयोगी दिलीप राम एक बार फिर अपराध की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से शेखपुरा और अरियरी पुलिस ने अपराध के दोनों मास्टरमाइंड को चांदी गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपित के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद किये गये.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बच्चन यादव अरियरी के ही तेलडीह गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपित दिलीप राम बरबीघा थाना के दरियाचक गांव का निवासी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित लूट की किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही शेखपुरा पुलिस ने अरियरी पुलिस के साथ बड़ी ही सजगता से दोनों मास्टरमाइंड को घेरकर उसे हिरासत में ले लिया. बीते शाम पुलिस को मिली इस कामयाबी के बाद दोनों आरोपियों ने गहन पूछताछ के दौरान अपराध के कई संगीन मामलों के उद्भेदन का संकेत दिया है. हत्या लूट एवं डकैती के नौ संगीन मामलों में पहले भी पांच बार जेल जा चुके मास्टरमाइंड बच्चन यादव एक बार फिर पुलिस की सुशासन व्यवस्था को चुनौती देकर अपराध की योजना को अंजाम देने निकला था. लेकिन अपराध के सरगना के संदिग्ध हरकतों की भनक शेखपुरा पुलिस को जैसे ही लगी उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया.
महिला आरक्षी के पति की हत्या समेत नौ संगीन आरोप :
पुलिस के हत्थे चढ़ा मास्टर माइंड बच्चन यादव बरबीघा के मिशन चौक पर एक महिला आरक्षी के पति की हत्या गला रेत कर करने वाला यह सख्स शेखपुरा के अलावे लखीसराय नवादा जिले के करीब 09 आपराधिक मामलों में पांच वार जेल की हवा खा चुका है.पुलिस के मुताविक ओम साईं ज्वेलर्स के संचालक से एक साल पहले लूट को अंजाम दिया था.इसके अलावे बरबीघा, कौआकोल,लखीसराय थानाक्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement