शेखपुरा : एसपी राजेंद्र कुमार भील ने जिले में शराब कारोबार से जुड़े सभी लोगों को थाना में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा शराब कानून के उल्लंघन के मामले में आरोपित तथा आरोप पत्र का सामना कर रहे लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस […]
शेखपुरा : एसपी राजेंद्र कुमार भील ने जिले में शराब कारोबार से जुड़े सभी लोगों को थाना में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा शराब कानून के उल्लंघन के मामले में आरोपित तथा आरोप पत्र का सामना कर रहे लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है.
पुलिस मुख्यालय पटना के दिशा-निर्देशों के आलोक में यह आदेश जारी किया गया है. कुछ लोग इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा को लेकर जिला भ्रमण से जोड़ कर भी देख रहे हैं. मुख्यमंत्री इसी माह या नये साल के पहले सप्ताह में यहां अपने निश्चय यात्रा के संबंध में पहुंच रहे हैं. एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बुधवार को जिले में मद्य निषेध को कड़ाई से अनुपालन के लिए सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की.
बैठक में डीएसपी राजकिशोर सिंह, एसडीपीओ अमित शरण सहित पुलिस निरीक्षक भी मौजूद थे. एसपी ने मद्य निषेध की इस विशेष बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को अवैध शराब निर्माण स्थल पर चौकसी रखने तथा उसकी वीडियोग्राफी भी करने का निर्देश दिया है. बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में जानकारी को देते हुए एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि शराब निर्माण से जुड़े अभियुक्तों पर कड़ी नजर रखने के तहत उनके खिलाफ एहतियातन धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरू करने व शराब का सेवन कर रहे पूर्व के शराबी पर भी नजर रखने को कहा गया है. हालांकि पूर्व पियक्कड़ों पर किसी प्रकार की कार्रवाई का निर्णय नहीं लिया गया है.
एसपी ने शराबबंदी के पूर्व इस व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने व उन्हें थाना में हाजिरी बनाने का आदेश दिया है.
शराब व्यवसाय से जुड़े पुराने लोग अभी कहां और क्या कर रहे हैं इस पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. एसपी के इस निर्देश के आलोक में पुलिस ने अपना कार्य शुरू कर दिया है.