तीन दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आउटडोर व प्रसव कक्ष की हुई समीक्षा
Advertisement
टीम ने लिया सदर अस्पताल का जायजा
तीन दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आउटडोर व प्रसव कक्ष की हुई समीक्षा संस्थागत प्रसव की समीक्षा शेखपुरा : सदर अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता परख एनक्यूएएस मान्यता के दिशा में पहल कदमी शुरू हो गयी है. इस दिशा में बुधवार को स्टेट लेवल एक्सटर्नल असेसमेंट टीम के अधिकारियों ने सदर अस्पताल का जायजा लिया. […]
संस्थागत प्रसव की समीक्षा
शेखपुरा : सदर अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता परख एनक्यूएएस मान्यता के दिशा में पहल कदमी शुरू हो गयी है. इस दिशा में बुधवार को स्टेट लेवल एक्सटर्नल असेसमेंट टीम के अधिकारियों ने सदर अस्पताल का जायजा लिया. पहले दिन अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन के आउटडोर सेवा एवं संस्थागत प्रसव की स्थितियों का समीक्षा किया.
सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि असेसमेंट टीम में टीबीडीसी के सीएमओ डॉ बी के मिश्रा के नेतृत्व में एस आर यू पटना के तपस कुमार एवं विकास रंजन केसरी सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचे. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल को एन क्यू ए एस की राष्ट्रीय मान्यता देने की दिशा में इसके पूर्व भी सौ से अधिक बिंदुओं पर रिपोर्ट भेजी गयी थी. इस रिपोर्ट में सदर अस्पताल की गुणवत्ता को लेकर सत्तर अंक देते हुए मान्यता देने की प्रारंभिक अनुशंसा की गयी थी.
इसी अनुशंसा के आलोक में बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची राज्य स्तरीय टीम ने समीक्षा रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. राज्य स्तरीय टीम के द्वारा जब केंद्रीय कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे, तब फिर केंद्रीय टीम के द्वारा सदर अस्पताल किसान व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
राज्य व केंद्र के रिपोर्ट के आधार पर सदर अस्पताल के लिए एन क्यू ए एस की मान्यता को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मान्यता को लेकर शेखपुरा के अलावे कुछ अन्य जिलों को भी जिलों के सदर अस्पताल एवं पीएचसी को चिन्हित किया गया था.
क्या मिलेगा लाभ :
सदर अस्पताल को केंद्र सरकार के द्वारा एन क्यू ए एस की मान्यता मिलने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का विशेष पैकेज का लाभ मिलेगा. इस मान्यता के बाद सदर अस्पताल में और भी बेहतर स्वास्थ सेवाओं का लाभ जिलेवासियों को मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement